शिवराज से शिकायत करो या मोदी से बिजली नहीं मिलेगी


राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि

गंजबासौदा :- विगत दिवस बुधवार के दिन मिनी स्मार्ट सिटी की बैठक में सम्मिलित होने के लिए विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव सड़क मार्ग द्वारा बासौदा आ रहे थे तभी ग्राम रसूलपुर में कई दर्जन ग्रामीणों ने सांसद का रास्ता रोककर अपनी समस्या सुनाई ग्रामीणों का कहना था कि विगत कई महीनों से बिजली व्यवस्था ग्राम में ठप पड़ी हुई है और गांव में अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ रहा है कई बार शिकायत की लेकिन विद्युत व्यवस्था ठीक नहीं हुई और जब हम इसकी शिकायत विद्युत वितरण कंपनी के जे.ई. अशफाक खान से की तब कंपनी के जे.ई. खान बोले कि शिवराज से शिकायत करो या मोदी से बिजली नहीं मिलेगी ग्रामीणों ने सांसद भार्गव से भावुक होते हुए कहा कि साहब अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ रहा है खान सुनता नहीं है अब तो आत्महत्या करने जैसी नौवत आ गई है शिकायत करने बालों में प्रमुख रूप से राम हरि शर्मा पूर्व कन्डेक्टर एवं जो शख्स खान से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कर रहा है वह है मदन अहिरवार प्रमुख हैं |
पूर्व में भी दे चुके हैं विवादित बयान:-
विद्युत वितरण कंपनी त्योंदा के जे ई अशफाक खान विगत वर्ष भी विवादित बयान के कारण सुर्खियों में आए थे विगत वर्ष अशफाक खान का एक ओडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने भाजपा जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र रघुवंशी देबू से कहा था कि विधायक क्या होते हैं जिसकी शिकायत तात्कालिक ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से मीडिया प्रभारी ने की थी उस समय अशफाक खान को सस्पेंड भी किया गया था लेकिन पुनः उन्हें त्योंदा में पदस्थ कर दिया गया इस बिषय में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने कहा कि यह आये दिन उलजुलूल बयान देते रहते हैं पिछले वर्ष विधायक के विरुद्ध बयान दिया था लेकिन कुछ दिन बाद उन्हें पुनः त्योंदा में पदस्थ कर दिया मीडिया प्रभारी ने कहा कि प्रशासन की ऐसी कौन सी मजबूरी है कि उन्हें बार बार यहीं पदस्थ किया जा रहा है जबकि वह सम्मानीय जन प्रतिनिधियों के बिषय में अभद्र टिप्पणी करते हैं
अब एक बार फिर ग्रामीणों की शिकायत के बाद खान सुर्खियों में आए हैं और इस बार रसूलपुर के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विद्युत वितरण कंपनी के जेई ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रधानमंत्री मोदी के विरुद्ध अभद्र भाषा का उपयोग किया एवं बिजली ना देने की बात कही है |
फोन नहीं उठाते अशफाक खान:-प्रभात शर्मा
रसूलपुर ग्राम के निवासी एवं भाजपा ग्रामीण के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रभात शर्मा ने बताया कि गांव में मेरी डेयरी है और मेरे पास कई मवेशी भी हैं आए दिन विद्युत की समस्या आती है जब भी कोई समस्या होती है मैं यहां के जे ई अशफाक खान को फोन लगाता हूं लेकिन कई बार घंटी जाने के बाद भी वह कभी फोन नहीं उठाते और जब मैं फिर बड़े अधिकारियों को इस से अवगत कराता हूं और जब बड़े अधिकारी अशफाक खान से कहते हैं तब यह फोन पर बात करते हैं इनकी रूचि जनता की समस्याओं का समाधान करने में नहीं है शर्मा ने कहा कि आए दिन प्रदेश के मुखिया एवं मोदी जी के विरुद्ध अभद्र भाषा का उपयोग करते रहते हैं और जनता परेशान होती है |
इनका कहना है
--------------------------
रसूलपुर के ट्रांसफार्मर फेल हैं एक ट्रांसफार्मर पर राशि जमा हुई तो उसे बदल दिया गया है रही बात जे ई की शिकायत की तो में इसकी जांच करवाता हूँ अगर सत्यता हुई तो कार्यवाही के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को लिखूंगा |
राजीव रंजन
डी ई , विधुत वितरण कम्पनी
गंजबासौदा
------------
मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा ग्रामीण बिल नहीं भरते हैं और बिजली मांगते हैं और मेरे बिषय में झूठी बयान बाजी कर रहे हैं |
अशफाक खान
जे ई ,विधुत वितरण कंपनी
त्योंदा

Post a Comment

0 Comments