तस्वीरें जो खुद बयां कर रही कि प्रधानमंत्री आवास योजना में किया गया है भ्रष्टाचार, जियो टैग कहीं और का, फाउंडेशन किसी और जगह पर,हाईट किसी और मकान की,कंप्लीट प्रधानमंत्री आवास की फोटो किसी और स्थान की और उन सभी तस्वीरों में खुद प्रधान नजर आ रहे हैं
राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि
ग्यारसपुर// ग्राम पंचायत कोलुआ जागीर में किये गये भ्रष्टाचार कि लगातार कई खबरें प्रकाशित करने के उपरांत भी सरपंच-सचिव के खिलाफ कार्यवाही का नहीं हो इस बात को साबित करता है कि प्रशासन कुंभ करणीय नींद में सो हुआ है, और जनपद पंचायत ग्यारसपुर के अधिकारी अपनी आंख बंद किये बैठे हैं, आखिर क्यों नहीं करते ये भ्रष्टों के खिलाफ कार्यवाही इस बात का जीता जाता उदाहरण है।हाल ही में आर टी आई कार्यकर्ता द्वारा ग्राम पंचायत कोलुआ जागीर में सरपंच-सचिव द्वारा किये गये भ्रष्टाचार के मामले की जो भी जांच अधिकारियों द्वारा की गई थी, उस जांच प्रतिवेदन की प्रतिलिपि सूचना के अधिकार के तहत चाही गई थी। लेकिन जनपद पंचायत ग्यारसपुर के लोक सूचना अधिकारी द्वारा गोलमोल जवाब देकर यह कहा गया कि जांच प्रतिवेदन देने का बंधन नहीं है। परंतु 50 रु के शुल्क सहित प्रथम अपील कर उक्त चाही गई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इस का मतलब यह हुआ की ग्राम पंचायत किये गये भ्रष्टाचार में सरपंच-सचिव के अलावा जनपद पंचायत की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता और जिस से कई तरह के संदेह पैदा होते है। ग्राम पंचायत कोलुआ जागीर के सरपंच गुलाब सिंह लोधी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में अपनी पत्नी लीला बाई को भी लाभ दिलाने से पीछे नहीं हटे जबकि प्रधान गुलाब सिंह लोधी पर राजस्व रिकॉर्ड अनुसार दर्ज भूमि इस प्रकार है।
0 Comments