राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि
गंजबासौदा :- विगत दिवस बुधवार को विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव का नगर का दौरा था जिसमें स्थानीय नगर पालिका परिषद में नगर में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की जाना थी सांसद के आने की सूचना ओर पूरा कार्यक्रम का प्रोटोकॉल एक दिन पूर्व भोपाल से सांसद कार्यलय से जारी किया हुआ था जिसमें समीक्षा बैठक का स्थान एवं समय निश्चित था लेकिन जब सांसद बैठक लेने पहुंचे तब बैठक में अधिकारी नदारद थे जब मीडिया ने सांसद भार्गव से अधिकारियों के ना आने का प्रश्न पूछा तब सांसद ने समीक्षा करने की बात कही लेकिन जब सर्च स्टोरी के संवाददाता ने अर्बन डेवलपमेंट कंपनी मिनी स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर आनंद सिंह से बैठक में नदारद रहने का प्रश्न किया तो पहले तो मीडिया के प्रश्नों को अनसुना कर निकलने लगे लेकिन जैसे ही संवाददाता ने कहा कि श्रीमान सांसद ने बैठक बुलाई थी मिनी स्मार्ट सिटी मुख्यमंत्री की जनहितैसी योजना है तब गाड़ी में बैठते बैठते अधिकारी बोले कि हमें सांसद की समीक्षा बैठक की कोई सूचना नहीं थी 11:40 पर मुझे बासौदा एसडीएम का फोन आया और 1 बजे बैठक की सूचना दी उस समय में होशंगाबाद कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर महोदय के पास था बैठक की मुझे सूचना विलंब से दी गई अगर समय पर सूचना दी जाती तो मैं उपस्थित होता |
घटिया निर्माण की नागरिकों ने की शिकायत
मिनी स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर जब चल रहे निर्माण कार्यों की जांच करने आए तब स्थानीय निवासियों एवं वार्ड नंबर 6 के पूर्व पार्षद पृथ्वी सिंह रघुवंशी द्वारा अधिकारियों को हो रहे निर्माण में अनियमितता एवं घटिया निर्माण की शिकायत की लेकिन प्रोजेक्ट मैनेजर आनंद सिंह ने पूर्व पार्षद की शिकायतों को अनसुना करते हुए नजरअंदाज कर दिया |
बेहलोट रोड पर पहुंचे अधिकारी
स्मार्ट सिटी के अधिकारी चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए बहलोट बाईपास रोड पर भी पहुंचे लेकिन निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के विषय में उन्होंने कोई पूछताछ मीडिया के सामने नहीं की और औपचारिकताएं पूरी करते हुए गाड़ी में बैठ कर निकल गए अब इस औपचारिकता भरे निरीक्षण पर यह समझ पड़ता है कि मिनी स्मार्ट सिटी के कार्य अधिकारियों के लिए केवल एक औपचारिकता ही रह गए हैं |
0 Comments