घरों से निकलने वाले गंदे पानी के निकासी ना होने से घरों में भर रहा है गंदा पानी शिकायत लेकर एसडीएम के पास पहुंची ग्राम वेहलोट की महिलायें


घरों से निकलने वाले गंदे पानी के निकासी ना होने से घरों में भर रहा है गंदा पानी
शिकायत लेकर एसडीएम के पास पहुंची ग्राम वेहलोट की महिलायें

राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि

गंजबासौदा। शहर की सीमा से लगे हुऐ ग्राम वेहलोट में गन्दे पानी की निकासी के लिये नाले नालियों के नहीं होने की वजह से सड़क और गलीयो में और खाली पड़े प्लाटों में एवं घरों के आसपास भरा रहता है गंदा पानी यहां के रहवासियों ने कईयों बार ग्राम पंचायत सचिव सरपंच सहित  शासन से मांग की लेकिन अभी तक जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हुई जिसकी वजह बेहलोट से कई महिलाये एसडीएम रोशन राय के पास जल-भराव की समस्या लेकर पहुंची महिलाओं का कहना था कि सड़क मार्ग पर जल निकासी के लिए नाली बनाई जाये नहीं तो यहां गंदा पानी लगातार घरों में भरने से कई गंभीर बीमारियां भी फैल सकती हैं। ज्ञापन देने वालों में श्रीमती कीर्ति सिंह ठाकुर श्रीमती राधा चौरसिया श्रीमती रेखा लोधी श्रीमती राज भाई श्रीमति सावित्रीबाई आदी है।

Post a Comment

0 Comments