लम्बे समय बाद नगर दौरे पर आए सांसद फिर भी कुआं हादसे में मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने नहीं पहुंचे



लम्बे समय बाद नगर दौरे पर आए सांसद फिर भी कुआं हादसे में मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने नहीं पहुंचे

----------------------------------
राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि

गंजबासौदा :- क्षेत्रीय सांसद रमाकांत भार्गव का दौरा क्षेत्र के प्रसिद्ध मनोरा धाम से प्रारम्भ हुआ जहां सांसद भार्गव ने भगवान जगन्नाथ स्वामी के दर्शन किये सांसद भार्गव के साथ क्षेत्र की विद्यायक श्रीमती लीना संजय जैन , भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन उपस्थित थे सड़क मार्ग से सांसद बासौदा पहुंचे यहां आज सांसद महोदय
 स्थानीय नगर पालिका परिषद में नगर में चल रहे विकास कार्य एवं मिनी स्मार्ट सिटी के कार्यो की समीक्षा करने के लिये आये थे  सांसद अपने व्यस्ततम समय में समय निकालकर चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा के लिए पहुंचे लेकिन बैठक में से अधिकारी ही नदारद रहे ना तो स्मार्ट सिटी की निर्माण एजेंसी त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार वहां पहुंचे और ना ही जिम्मेदार मिनी स्मार्ट सिटी के अधिकारी सांसद की बैठक में पहुंचे जिसके बाद सूत्रों की माने तो सांसद अधिकारी और ठेकेदार की गैरमौजूदगी पर नाराजगी व्यक्त की और कलेक्टर को अवगत कराने की बात कही कुछ समय बाद जब क्षेत्रीय सांसद बैठक  से बाहर आए तब मीडिया ने समीक्षा बैठक के बारे में सांसद से पूछा तब सांसद भार्गव ने कहा कि आज किन्ही कारणों से अधिकारी नहीं आए हैं शीघ्र ही आगामी समय में पुनः बैठक आयोजित की जाएगी |
पूर्व महामंत्री के निवास पर पहुंचकर दी श्रधांजलि
बैठक के उपरांत क्षेत्रीय सांसद रमाकांत भार्गव स्थानीय विश्राम गृह में पहुंचे और उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की कुछ कार्यकर्ताओं ने अपनी आपबीती एवं नाराजगी भी सांसद को जाहिर की कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद क्षेत्रीय सांसद नगर मंडल में महामंत्री रहे स्वर्गीय मदन लाल अहिरवार के निवास पर पहुंचे जहां सांसद ने स्वर्गीय मदनलाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी साथ ही परिजनों से भी मुलाकात की और सांत्वना व्यक्त की |
लाल पठार हादसे में मृतकों के परिजनों से मिलने नहीं गए:-
लम्बे समय बाद नगर दौरे पर आए क्षेत्रीय सांसद रमाकांत भार्गव का नगर दौरा नगर में चर्चा का केंद्र रहा जगह जगह नागरिकों में रोष दिखाई दिया जगह जगह जन समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिए गए वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने सांसद को आते देख चक्का जाम तक किया और बताया कि ना सड़क है ना पानी ना बिजली है ना प्रधानमंत्री आवास यहां तक कि अधिकारी स्पष्ट कहते हैं जिससे शिकायत करना हो करो हम बिजली नहीं देंगे यहां तक कि जब सांसद नगर में पहुंचे तब सूत्रों की मानें तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी सांसद भार्गव को खरीखोटी सुना दी ओर शाम होते होते सांसद भोपाल के लिए रवाना हो गए लेकिन दिन भर के दौरे के कार्यक्रम में भार्गव लाल पठार पर हुए बड़े हादसे जिसमें 12 जानें चली गई थी उनके परिजनों को सांत्वना देने भी क्षेत्रीय सांसद नहीं गए जबकि मीडिया ने स्थानीय विश्राम गृह में सांसद को हादसे के बिषय में याद भी दिलाया लेकिन सांसद ने विश्राम गृह से ही दुखद घटना कहकर श्रद्धासुमन अर्पित कर दिए लेकिन पीड़ित परिवारों से मिलने नहीं गए जिससे नगर में चर्चाओं का दौर है और सांसद की कुछ लोग निंदा कर रहे हैं लोगों का कहना है कि इतने बड़े हादसे के महीनों बाद सांसद नगर में आये तब पीड़ित परिवारों से मिलना था |

Post a Comment

0 Comments