राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि
गंज बासौदा // जनपद पंचायत ग्यारसपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत ऐरन के यूं तो आय दिन भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आते रहे हैं वही हितग्राहियों द्वारा कई बार ग्राम पंचायत में किये गये भ्रष्टाचार की शिकायतें भी की गई लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत होने की वजह से उक्त शिकायतों को अनदेखा कर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है या फिर माना जा सकता है जांच को ठंडे बस्ते में डालने के लिए अधिकारियों द्वारा चंद रुपये लेकर जांच को बंद कर दिया जाता है ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत ऐरन के ग्राम रकौली और ग्राम ऐरन का सामने आया है जहां पर रोजगार सहायक द्वारा बिना ठहरा प्रस्ताव डालें हितग्राही गणेशराम कोरी और हितग्राही मंगल सिंह रघुवंशी के नाम पर खेत तालाब डबरी के नाम पर हजारों रुपये निकाल लिये गऐ हैं जो कि मौके पर देखा जाये तो मौके पर चंदे रुपये का भी निर्माण कार्य नहीं किया गया है जिसकी शिकायत हितग्राही द्वारा 1 वर्ष पूर्व भी की गई थी जिसमें जांच अधिकारियों द्वारा जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया था वही हितग्राही राधाबाई पति पदम सिंह का खेत तालाब निर्माण कराया गया था लेकिन रोजगार सहायक द्वारा हितग्राही के खाते में आज तक केवल 90000 रुपए मजदूरी का भुगतान किया गया है और वही रोजगार सहायक ने अपने परिजनों के मास्टर चलाकर लाखों रुपए का भुगतान अपने परिजनों के खाते में कर लिया गया है जिसकी शिकायत हितग्राही द्वारा लिखित तौर पर कई बार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ग्यारसपुर को की गई लेकिन वह भी जांच आज तक ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है
इनका कहना है -
राधाबाई प्रकरण में जांच टीम गठित कर दी गई है और प्रधानमंत्री आवास किस शीघ्र जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करुंगा
भगवान सिंह राजपूत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ग्यारसपुर
0 Comments