राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि
गंजबासौदा// उदयपुर क्षेत्र में चल रही अबैध पत्थर खदानों पर वन विभाग की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की गई जहां एक ट्रैक्टर ट्राली वन विभाग की टीम ने अबैध उत्खनन करते हुऐ पकड़ लिया लेकिन जैसे ही वन अधिकारी उक्त ट्रेक्टर ट्राली को चौकी पर लाने लगे तो ट्रैक्टर चालक ने अपने लोगों को फोन लगा दिया और देखते ही देखते दर्जनों हथियार बन्द लोग उक्त घटना स्थल पर पहुंच गये जोकि वन विभाग की जमीन है और प्रतिबंधित क्षेत्र भी जहां अवैध रूप से उत्खनन हो रहा है लेकिन दबंग हथियार बन्द लोगों ने वन विभाग की टीम पर खूब दबंगई दिखाई और खूब गालियां दी और जबरन ट्रैक्टर ट्राली भी छुड़ा कर ले गये जो वन विभाग ने अबैध उत्खनन करते हुऐ पकड़ा था जैसे ही इस पूरी घटना की जानकारी वन विभाग के रेंजर आलेख सक्सेना को लगी वैसे ही उन्होंने अपनी टीम के साथ देहात थाना गंजबासौदा में पहुंच कर पूरी घटना बताई और वन विभाग के अधिकारियों द्वारा दिए गए कथन के अनुसार उदयपुर निवासी राशिद खान दानिश खान एवं जुबेर खान सहित अन्य आरोपियों पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता 353 294 506 34 का अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया है उक्त मामले में रेंजर ने कहा कि यह मामला अपराधिक धाराओं में पंजीबद्ध किया गया है वन विभाग अवैध उत्खनन सहित अन्य मामलों में वन विभाग भी मामला पंजीबद्ध करेगा |
घटना का हुआ वीडिओ वायरल:-
वन विभाग द्वारा अवैध उत्खनन करते हुए जो ट्रैक्टर ट्राली पकड़ा था जिसे छुड़ाने के लिए करीब दो दर्जन युवक कई मोटरसाइकिलों द्वारा हथियार लेकर आए और वन विभाग के अधिकारियों के साथ खूब बदसलूकी की ओर झूमाझटकी के साथ गाली-गलौच भी की साथ ही उन्हें धमकाया भी इस बात का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें हथियारबंद नौजवान वन कर्मियों को धमकाते साफ नजर आ रहे हैं हालांकि मध्य स्वदेश अखबार उक्त वीडियो की पुष्टि नहीं करता है लेकिन वीडियो में युवक वन कर्मियों को धमकाते हुऐ कह रहे हैं कि अगर ट्रैक्टर ट्राली लेकर गये तो अच्छा नहीं होगा और दबंग लोग वन अधिकारियों के द्वारा जप्त की गई ट्रैक्टर ट्राली जबरन छुड़ाकर ले गए यह दबंगई पिछले कई दशकों से उदयपुर घटेरा क्षेत्र में चल रही है जिससे सैकड़ों बीघा जमीन वन विभाग की इन दबंगों पत्थर माफियाओं द्वारा खोद दी गई है और शासन-प्रशासन में बैठे बड़े बड़े अधिकारी के कानों पर  जूं भी नहीं रेंगा |
रेंजर ने  जिला प्रशासन को कराया अवगत,कहा करेंगे कार्यवाही
वन विभाग क्षेत्र के रेंजर आलेख सक्सेना ने मध्य स्वदेश अखबार से चर्चा में कहा कि यह बहुत बड़ी घटना है कि वन विभाग की टीम पर कार्रवाई के दौरान हमला हुआ है हमने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है साथ ही आज वन विभाग के डीएफओ राजवीर सिंह के साथ  जिला प्रशासन के अधिकारियों से भेंट की है और पूरी घटना बताई है मैं वन विभाग क्षेत्र में अवैध उत्खनन रोकने के लिए बाध्य हूं और मैं शीघ्र ही बड़ी कार्रवाई भी करूंगा इसके लिए मैं क्षेत्र के जनमानस से भी सहयोग की अपेक्षा करता हूं साथ ही सक्सेना ने कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी हो रहे अवैध उत्खनन को रोकने के लिए प्रशासन की कार्रवाई में सहयोग प्रदान करें |
इनका कहना है
*****
अबैध उत्खनन रोकने के लिए निरंतर कार्यवाही चलती रहेगी हमने जिला प्रशासन को भी अवगत कराया है जनता से अपील है कि प्रशासन की कार्यवाही में सहियोग करें |
आलेख सक्सेना
रेंजर
वन विभाग गंजबासौदा
 


 
 
 
 
0 Comments