*अवैध मदिरा की जारी धर पकड़ उन्नतीस हजार से अधिक मूल्य की मदिरा व सामग्री जप्त, आबकारी अधिनियम के तहत 7 प्रकरण पंजीबद्ध,



राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि

गंज बासौदा // विदिशा जिले में अवैध मदिरा के परिवहनभंडारण,निर्माण और विक्रय,पर विशेष नजर रखी जा रही है, इसके लिये कलेक्टर  उमाशंकर भार्गव के निर्देशों पर अभियान संचालित किया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी  शैलेश जैन ने बताया कि सूचनाएं प्राप्ति के लिए हर स्तरीय तंत्रों की मदद ली जा रही है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी राहुल ढोके के नेतृत्व में विभागीय अमला हर रोज कार्यवाहियों को अंजाम दे रहा है।
ढ़ोके ने बताया कि प्राप्त सूचनाओं के आधार पर विभागीय  अमले द्वारा शनिवार को बासौदा अनुविभाग क्षेत्र में सघन कार्यवाही की गई है।
  सहायक आबकारी अधिकारी श्री ढ़ोके ने बताया कि जप्त मदिरा एवं महुआ लहान का अनुमानित मूल्य 29 हजार 250 रूपए  आकंलित किया गया है।   आबकारी अधिनियमों के तहत सात प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। बासौदा अनुविभाग क्षेत्र के  ग्राम चौरावर पठार क्षेत्रों में निवासरत  कंजरो के टपरों पर आकस्मिक निरीक्षण,दबिश दी गई। काल के दौरान जांच पड़ताल के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे  35 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 400 किलोग्राम अवैध निर्माण के लिए तैयार महुआ लहान  जब्त करने की कार्यवाही  उपनिरीक्षक श्री राजेश विश्वकर्मा श्रीमती अर्चना जैन महेश विश्वकर्मा श्रीपुष्पेंद्र ठाकुर के अलावा विभागीय आरक्षकों एवं नगर सैनिकों के संयुक्त समन्वय से  कार्यवाही संपादित की गई है। यह वहीं क्षेत्र है,जहां पर इस छापामार कार्रवाई से पूर्व भी अनेकों बार छापामार कार्यवाही की गई लेकिन अवैध रूप से कच्ची दारू का उतारना प्रशासन बंद नहीं करवा पाया,

Post a Comment

0 Comments