विराट को दिया मालवा प्रांत में विद्यार्थी परिषद में झाबुआ जिले का संगठन मंत्री का दायित्व


राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि

गंज बासौदा //कुरवाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवीन प्रांत मालवा प्रांत का प्रथम प्रांत अभ्यास वर्ग उज्जैन विभाग के नागदा में 21 सितंबर से 23 सितंबर तक आयोजित किया गया जहां विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को नवीन दायित्वों के साथ नई जिम्मेदारियां सौंपी गई जिसमें कुरवाई क्षेत्र के ग्राम तमोइया के निवासी ठाकुर विराट सिंह को मालवा प्रांत के झाबुआ जिले का संगठन मंत्री बनाया गया ठाकुर विराट सिंह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में मालवा प्रांत में पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं राष्ट्र सेवा का प्रण कर चुके ठाकुर विराट सिंह वर्ष 2020 में परिषद के कार्य हेतु गृह क्षेत्र को छोड़ प्रस्थान कर चुके हैं वर्ष 2020 में विराट सिंह को परिषद द्वारा खरगोन नगर संगठन मंत्री बनाया गया था अब राष्ट्रीय को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है विराट वर्ष 2014 से परिषद से जुड़े तब से ही निरंतर संघ से जुड़े रहे और परिषद का कार्य करते रहे गृह क्षेत्र में नगर मंत्री और नगर अध्यक्ष के साथ विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए कुरवाई क्षेत्र में परिषद को मजबूती प्रदान की परिषद का कार्य किया और परिषद के अनेकों कार्यक्रम आयोजित कराए विराट ने शासकीय महाविद्यालय कुरवाई से बीएससी स्नातक की है राष्ट्रवादी विचारधारा से ओतप्रोत विराट कुरवाई क्षेत्र के सामान्य किसान परिवार से आते हैं विराट को नवीन दायित्व मिलने पर उनके गृह क्षेत्र से उनके शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है।

Post a Comment

0 Comments