भाजपा खेल प्रकोष्ठ के पूर्व जिला संयोजक आरटीआई कार्यकर्ता व दुष्कर्म का मामला दर्ज

राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि
होशंगाबाद

आरटीआई कार्यकर्ता और भाजपा खेल प्रकोष्ठ के पूर्व जिला संयोजक संजीव मिश्रा को सिटी पुलिस ने देर रात दुष्कर्म के मामले में हिरासत में लिया गया है। मिश्रा पर दस माह पूर्व नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप है देर रात नाबालिग अपने परिजनों के साथ सिटी कोतवाली पहुंची और केस दर्ज कराया। पुलिस ने केस दर्ज होने से पहले ही संजीव मिश्रा को थाने बुला लिया था। देर रात केस दर्ज होने के साथ ही उसे हिरासत में ले लिया गया।

आरोप हैं कि दस माह पूर्व मिश्रा ने गरबा आयोजन के दौरान नाबालिग को नौकरी लगाने का झांसा दिया उसके बाद लगातार दुष्कर्म किया परेशान होकर नाबालिग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई मिश्रा को हिरासत में लिए जाने की जानकारी लगने के साथ ही राजनीतिक माहौल गरमा गया है दरअसल मिश्रा भाजपा खेल प्रकोष्ठ का पूर्व संयोजक रहा है उसने त्यागपत्र देकर पद छोड़ दिया था, लेकिन संगठन में सक्रियता बनी हुई थी देर रात मामला सामने आने के बाद संगठन के आला पदाधिकारियों ने चुप्पी साध ली सिटी कोतवाली टीआई संतोष सिंह चौहान ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले में कार्रवाई की गई है आरोपित मिश्रा को गिफ्तार कर लिया गया है उस पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है आरोपित को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है मिश्रा पर लगे आरोपों को लेकर इंटरनेट मीडिया पर चर्चाओं का दौर जारी रहा कार्रवाई को लेकर कुछ लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है हालांकि राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों की कोई प्रक्रिया नहीं आई है गरबा आयोजन कराने वाली समिति के सदस्यों में हलचल मची हुई है बताया जा रहा है कि सभी सदस्यों ने एक बैठक की है💥✍

Post a Comment

0 Comments