रेत माफिया बेखौफ नही है किसी अधिकारी का भय है
♾️♾️♾️♾️♾️♾️♾️
छतरपुर .लवकुशनगर : हिनौता थाना अंतर्गत रेत का अबैध उत्खनन थमने का नाम नहीं ले रहा रात में अवैध रेत के भरे ओवरलोड डंफर से गोरख धंधा देखा जा सकता है उत्खनन देखकर ऐसा लगता जैसे इन माफियाओं के आंगे सरकार सरेंडर कर चुकी है तभी रात्रि भर बालू का अवैध उत्खनन होता है माफियाओं द्वारा पुलिस के नाक के नीचे से बालू का अवेध उत्खनन किया जा रहा है जैसे प्रशासन का राज नही बालू माफियाओं का राज चल रहा है इतना ही इनके द्वारा राजस्व को हानि पहुंचा कर दलाल रूपी अधिकारियो और भ्रष्टाचारियों की जेब भरी जा रही है बालू का अवैध उत्खनन हिनौता थाना क्षेत्र अंतर्गत हथौहां घाट पुल के ऊपर डंप कर स्थानीय प्रशासन अधिकारियों की मिली भगत से संचालित करवाया जा रहा है। खनिज माफियाओं द्वारा खुले आम रात में बेखौफ होकर खनन किया जा रहा है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आखिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा माफिया हटाओ नस्तानाबूद अभियान को किस कदर नजर अंदाज किया जा रहा है साफ चंदला विधानसभा क्षेत्र मे रेत माफियाओ एवं गुंडों, अपराधियों के हौसलों को देखा जा सकता है
महेंद्र सिंह ठाकुर
न्यूज़ 24 इंडिया स्टेट हेड छतरपुर मध्य प्रदेश
0 Comments