राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि
मुंबई
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार को बॉलिवुड अभिनेता अरमान कोहली के मुंबई स्थित आवास पर छापा मारा था अब रविवार सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है खबर ये भी है कि शुक्रवार को जिस पेडलर को गिरफ्तार किया था उसी के बयान के आधार पर ये छापेमारी की गई थी ताजा जानकारी के मुताबिक उनके घर से ड्रग्स मिली है। इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया है और NCB ऑफिस ले जाया गया, जहां उनसे इस बारे में पूछताछ की जाएगी वैसे अरमान कोहली का इस मामले में रिकॉर्ड कुछ ज्यादा ठीक नहीं है साल 2018 में आबकारी विभाग ने अरमान को 41 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया था नियमों के मुताबिक किसी शख्स को एक महीने में 12 बोतल से ज्यादा शराब पीने की अनुमति नहीं है💥✍
0 Comments