राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि
भोपाल
मिसरोद पुलिस ने मृतक सिविल इंजीनियर रवि ठाकरे पर हत्या और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है। इधर, पुलिस ने सोमवार को हमीदिया अस्पताल में मृतक की पत्नी रंजना के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। इसमें पत्नी ने पुलिस को बताया कि घटना के वक्त शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात दो बजे पति और उसने कीटनाशक पीया था और उससे पहले बेटे और बेटी को नींद की गोलियां दे दी थीं। बाद में रवि ने पहले बेटे के गले पर कटर चलाया था और बाद में बेटी के गले पर। उल्टी होने की वजह से रंजना पर जहर का असर कम हुआ। वह पांच घंटे तक शव के पास बैठी रही, सुबह पड़ोसी को सूचना दी। रंजना ने फिर कहा कि पति ने आर्थिक तंगी के कारण यह कदम उठाया
रंजना ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि चार-पांच माह से दोनों डिप्रेशन में थे। कोरोना में उसका व्यवसाय ठप हो गया। पति की नौकरी जाने के बाद परेशान हो गए। उन्हें एक माह का वेतन भी नहीं मिला था। आर्थिक तंगी के कारण उन्हें जीने की राह नजर नहीं आ रही थी। घरेलू खर्च जस के तस थे। दूध लेने तक के पैसे नहीं थे। महिला का अमरावती और भोपाल में मनोचिकित्सक के यहां इलाज भी चल रहा था। बता दें कि शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात सहारा एस्टेट में रहने वाले रवि ठाकरे (55) और उसके बेटे चिराग के मिसरोद पुलिस को घर के अंदर शव मिले थे। कमरे में उनकी बेटी गुंजन खून से लथपथ मिली, जिसका गला रेता गया था, लेकिन पत्नी बेसुध थी।
बच्ची का न्यूरो सर्जन कर रहे इलाज,अब खून की दिक्कत
बच्ची के मामा गुड्डू ने बताया कि गुंजन की एमआरआइ रिपोर्ट आ गई है। उसका न्यूरो सर्जन इलाज कर रहे हैं। उन्होंने बच्ची के लिए खून की जरूरत बताई है, जिसका इंतजाम नहीं हो पा रहा है। पुलिस केस होने के बाद यह स्थिति बन रही है।💥✍
0 Comments