सड़कों पर घूमती गायें होती हैं दुर्घटना का शिकार, गौशालाओं के नाम पर लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी सड़कों पर विचरण करने पर मजबूर है गाय,


राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि
 गंज बासौदा//
सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी गायों का सड़कें बनी है,आशियाना अधिकारी और जनप्रतिनिधि बने हुऐ है तमाशबीन,गौशालाओं के नाम पर लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी सड़कों पर विचरण करने पर मजबूर है,लाखों की लागत से बन रही गौशालाओं जिन में से कुछ बन चुकी है,इस के बाद भी सड़कों पर लावारिस हालत में घूमता और विचरण करता गोवंश आवागमन को बाधित करता है, जबकि इन मार्गों से लगभग सभी अधिकारियों और हर छोटे-बड़े नेताओं जन प्रतिनिधि का आवागमन होता है,यह स्थिति शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की है,लोगों ने आवारा रूप से सड़कों पर घूम रहे पशुओं को शहरी एवं ग्रामीण लोगों ने गौशालाओं की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर सभी आवारा सड़कों पर घूम रहे पशुओं को उन में रखने की मांग की सड़कों पर घूम रहे गोवंश के कारण जाम लग जाता है जिस की वजह से आवागमन में अवरोध उत्पन्न हो जाता है।

Post a Comment

0 Comments