राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि
गंज बासौदा// ग्राम पंचायत बारोद मैं गौशाला के निर्माण कार्य में घोर लापरवाही बढ़ती जा रही है,गौशाला का निर्माण कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है। गौशाला का अधूरा निर्माण कार्य होने से गौशाला की दीवारों में दरार पड़ने लगी है,प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस बात की जानकारी होने के बाद भी लापरवाह सरपंच- सचिव-रोजगार सहायक के विरुद्ध क्यों बड़ा एक्सन नहीं लिया जा रहा है। क्या वजह है इसकी और ना जाने क्यों सचिव एवं रोजगार सहायक के ग्राम पंचायत में अनुपस्थित रहते हैं, सरपंच सचिव रोजगार सहायक की मनमानी से ग्रामीण परेशान है।पंचायत भवन अव्यवस्थाओं से घिरा हुआ है,जहां बारिश में कीचड़ होने से दल-दल नुमा स्थिति निर्मित हो जाती है,और यही स्थिति गौशाला जाने वाले रास्ते की हो जाती है। जिस की वजह से गौशाला आसानी से पहुंचा नहीं जा सकता,जिस की वजह से ग्रामीणों में बेहद आक्रोश है और यदि प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्राम पंचायत में फैली हुई अव्यवस्थाओं को अब और नजरअंदाज किया, विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले सरपंच-सचिव-रोजगार सहायक के विरुद्ध अपने कर्त्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर कोई कार्यवाही नहीं की तो ग्रामीण आन्दोलानत्मक रुख भी अपना सकते हैं। प्रशासन की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह समय रहते दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करे, और ग्रामीणों को ग्राम पंचायत में फैली हुई मूलभूत समस्याओं से निजात दिलाये।
0 Comments