बुंदेलखंड में सीएम हेल्पलाइन व जनसुनवाई से निराशा, जनपद पंचायत छतरपुर में हजारों शिकायतें पढ़ी पेंडिंग: सीईओ सैयद मजहर अली द्वारा मध्य प्रदेश शासन के आदेशों की अवहेलना आय से अधिक संपत्ति का मामला लोकायुक्त में विचाराधीन, सीईओ सैयद मजहर अली के विरुद्ध विभागीय जांच


पंकज पाराशर छतरपुर
भोपाल l
बुंदेलखंड में जनपद पंचायत छतरपुर के निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है l मध्य प्रदेश शासन के आदेशों की जनपद पंचायत छतरपुर के सीईओ सैयद मजहर अली द्वारा अवहेलना की जा रही है l नियमों को ताक पर रखकर सैयद मजहर अली द्वारा शासन के नियमों की अनदेखी की गई है l कमिश्नर द्वारा जांच में दोषी पाए जाने पर उनकी मुश्किले बढ़ती ही जाएंगी l पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल ने सैयद मजहर अली शिकायतों में दोषी माना है, जांच प्रतिवेदन आयुक्त को भेजा गया है l जांच प्रतिवेदन पर आयुक्त पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने सीईओ सैयद मजहर अली के विरुद्ध छतरपुर कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत छतरपुर से अभिमत मांगा है l जनपद पंचायत छतरपुर के सीईओ सैयद मजहर अली पर आय से अधिक संपत्ति का मामला लोकायुक्त विचाराधीन है l इनके विरुद्ध विभागीय जांच चल रही है l यहां हजारों शिकायतें पेंडिंग पड़ी है, सीएम हेल्पलाइन एवं जनसुनवाई का मजाक उड़ाया जा रहा है l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा साफ निर्देश दिया है कि शिकायत का निपटारा जिला कलेक्टर अपने सामने करें, विवाद को अग्रेषित कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए l

Post a Comment

0 Comments