मप्र सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा जिला बदर, पूर्व जपं अध्यक्ष पत्नी के कार्यकाल की होगी जांच

राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि
मंदसौर

कलेक्टर मनोज पुष्प ने गुरुवार को मप्र पंचायत सचिव संगठन प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा पर मप्र राज्य लोक शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क) (ख) के तहत कार्रवाई करते हुए जिलाबदर कर दिया है, वहीं मंदसौर जपं अध्यक्ष रही उनकी पत्नी विमला शर्मा के कार्यकाल की जांच करने के भी आदेश जारी हुए हैं।

बताया जा रहा है कि सारी कार्रवाई किसी न किसी दबाव में हो रही है, क्योंकि अचानक इस तरह से ताबड़तोड़ कार्रवाई को लेकर राजनीतिक हल्कों में भी चर्चा है। दिनेश शर्मा कभी मंदसौर जिले की गुराड़िया लालमुंहा ग्रापं के सचिव थे। मगर सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से वे राजनीति में भी सक्रिय हो गए थे। इस दौरान कभी भाजपा को कभी कांग्रेस में शामिल होते रहे। दिनेश पुत्र रामचंद्र शर्मा निवासी गुराड़िया लालमुंहा हाल मुकाम दलौदा चौपाटी को जिलाबदर करने का आदेश जारी करते हुए कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा है कि जिलाबदर अवधि में मंदसौर जिले की राजस्व सीमा के साथ ही नीमच, रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा एवं शाजापुर जिले की राजस्व सीमा में बगैर अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेगा💥✍

Post a Comment

0 Comments