राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि
सतना/मैंहर
जनपद पंचायत मैहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत तिलौरा में शासकीय कार्यों में जमकर लापरवाह अनियमितता और ग्राम पंचायत के द्वारा किए गए सार्वजनिक कार्य व भवन, बाउंड्री वॉल, आरसीसी रोड, पेपर ब्लॉक का काम, आंगनबाड़ी बाउंड्री वाल, सामुदायिक भवन बाउंड्री वॉल, स्कूल विद्यालय परिसर बाउंड्री वॉल, नाली निर्माण कार्य, तालाबों का खनन कार्य, मनरेगा के तहत मेड बंधान, सरकारी भवनों में विकलांगों के लिए रैंप का निर्माण कार्य आदि गुणवत्ता विहीन कराए गए है। यहां मनरेगा मजदूरों की जगह आधुनिक मशीनों का उपयोग किया गया जिसे संभागीय कमिश्नर रीवा ने संज्ञान लेते हुए ग्राम पंचायत तिलौरा के सचिव वैष्णवर मिश्रा के कार्यकाल में जितने भी काम किए गए व कराए गए उन सभी कार्यों की जांच अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी रीवा को करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही अधीक्षण यंत्री द्वारा यह जांच रिपोर्ट अतिशीघ्र प्रस्तुत करने का आदेश पारित किया
नागरिकों ने दी थी लिखित शिकायत-
ग्राम पंचायत तिलोरा के अंतर्गत पंचायत सचिव के द्वारा ग्राम पंचायत में किए गए सभी गुणवत्ता विहीन कार्य हैं को लेकर ग्राम पंचायत तिलोरा की जनता ने लिखित शिकायत जनपद पंचायत मैहर सीईओ वेदमणि मिश्रा को कई बार की। आरोप है कि शिकायत के बाद भी जनपद सीईओ मैहर वेदमणि मिश्रा व सचिव वैष्णवर मिश्रा द्वारा समय पर जांच नहीं की गई। बताया जा रहा है कि पूरे मामले में लीपापोती कर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसकी शिकायत जिला सीईओ से की गई लेकिन सीईओ कार्यालय में भी परियोजना अधिकारी द्वारा जांच के नाम पर लीपापोती कर दी गई। इससे परेशान होकर तिलोरा ग्राम पंचायत की जनता ने कमिश्नर रीवा के पास पहुंचकर प्रतिवेदन दिया जिसके बाद रीवा कमिश्नर ने तिलवाड़ा पंचायत की जनता को उचित जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया जिसके बाद रीवा कमिश्नर द्वारा उक्त कार्यों की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। ग्रामीणों ने शिकायत में बताया है कि मनरेगा में भी मजदूरों से काम ना कराकर मशीनों से कार्य किया गया जो कि नियमों के खिलाफ है। इसी तरह कई निर्माण कार्य गुणवत्ताविहीन किए गए हैं।💥✍
 


 
 
 
 
0 Comments