10 सचिवों, एक ब्लाक कोआर्डीनेटर 2 जीआरएस सहित अन्य पर एफआइआर

राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि
नरसिंहपुर

जिले में जारी संयुक्त मोर्चा की हड़ताल दौरान प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लघंन होने पर तीन जनपद पंचायतों के 10 सचिवों, एक ब्लाक कोआर्डीनेटर, दो जीआरएस सहित अन्य के खिलाफ तीन थानों में एफआइआर दर्ज हो गई है। जिला दंडाधिकारी द्वारा धारा 144 (1) के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लघंन कर जनपद पंचायत नरसिंहपुर, चांवरपाठा एवं गोटेगांव के अंतर्गत प्रदर्शन करने वालों पर धारा 188 के तहत कोतवाली नरसिंहपुर, थाना सुआतला एवं थाना गोटेगांव में अलग- अलग एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। प्रदर्शन करने वालों पर कोविड-19 गाइड लाइन के विपरीत प्रोटोकॉल का उल्लघंन कर हड़ताल करने के कारण मामले पंजीबद्घ किए गए है।

जनपद पंचायत नरसिंहपुर में पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव सुरेन्द्र पाठक, अभिलाष राजपूत, दिनेश पुरी गोस्वामी व जीआरएस रंजीत दुबे एवं अन्य लोगों द्वारा अनिश्चिकालीन हड़ताल की जा रही है। इसी क्रम में कोविड 19 के प्रोटोकॉल का उल्लघंन कर बगैर अनुमति के तीन अगस्त को रैली एवं अन्य सामूहिक कार्यक्रम जनपद कार्यालय परिसर नरसिंहपुर में किए गए। इस कृत्य को जिला दंडाधिकारी के प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन मानते हुए जनपद पंचायत नरसिंहपुर के प्रभारी खंड पंचायत अधिकारी द्वारा उक्त व्यक्तियों के विरूद्घ एफआईआर दर्ज कराई गई

इसी प्रकार जनपद पंचायत चांवरपाठा के ब्लाक कॉडिनेटर प्रधानमंत्री आवास राहुल अग्रवाल, ग्राम पंचायत सचिव राम सिंह पटेल, धन्नूलाल पटेल, रमेश सोनी, इंद्र कुमार विश्वकर्मा व सियाराम पटेल द्वारा प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर बगैर अनुमति के हड़ताल की गई। इस कृत्य को जिला दंडाधिकारी नरसिंहपुर के प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लघंन मानते हुए एसडीएम तेंदूखेड़ा द्वारा उक्त लोगों के विरूद्घ एफआईआर दर्ज कराई गई।

इसी तरह जनपद पंचायत गोटेगांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत सचिव रामाधार शर्मा, नन्हाजी पटेल ग्राम पंचायत टिकरी, जीआरएस बृजमोहन ग्राम पंचायत पौनिया (कुकलाह) द्वारा दो अगस्त को जनपद पंचायत कार्यालय परिसर गोटेगांव में बगैर अनुमति के कोविड प्रोटोकॉल का उल्लघंन करते हुए सभा, रैली एवं अन्य सामूहिक कार्यक्रम किए जा रहे है। जिसे प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लघंन मानते हुए सीइओ गोटेगांव के आवेदन पर उक्त लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है💥✍

Post a Comment

0 Comments