तेज रफ्तार बस के पलटने से तीन गंभीर रुप से घायल, इंदौर से विदिशा होते हुए जबलपुर जा रही थी बस


राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि
विदिशा

जिले में एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई.हादसा ग्राम हिरनई के पास हुआ जहां बस पलटने से तीन यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए.वहीं एक दर्जन से ज्यादा घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस इंदौर से विदिशा होते हुए जबलपुर जा रही थी जानकारी के मुताबिक बस में कुल 40 यात्री सवार थे

तेज रफ्तार होने से अनियंत्रित होकर पलटी बस


हादसा थाना सिविल लाइन विदिशा के अंतर्गत नेशनल हाईवे 146 हिरनई के पास हुआ.जहां तेज गति से जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई.बस के पलटने से बस में सवार कुल 40 यात्रियों को चोट आई है.घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय विदिशा रेफर किया गया

जांच में जुटी पुलिस

कुल 14 घायलों में से तीन गंभीर घायलों को भोपाल हमीदिया हॉस्पिटल रेफर किया गया है.घायलों के मुताबिक बस चालक से कई बार कहा गया कि वह बस धीरे चलाएं पर वह नहीं माना. यही कारण रहा कि तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 14 लोग घायल हो गए हैं जिनमें से तीन गंभीर घायलों को भोपाल रेफर किया गया है मौके पर कलेक्टर एसपी भी पहुंच चुके हैं..💥✍

Post a Comment

0 Comments