राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि
गंज बासौदा // फरियादी सौरभ जैन पिता जगमोहन जैन उम्र 41 साल निवासी वार्ड न. 03 नई बस्ती गंज बासौदा
ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनाँक 18.07.21 को रात करीब 11.00 बजे नाना जी वाली गली से
अपने घर जा रहा था कि नाना जी वाली गली में तीन अज्ञात लड़के फरियादी की स्कूटी रोक लिये और बहस
करते हुये हाथ में पहनी घड़ी,हाथ में पहनी सोने की अंगूठी, ओपो मोवाईल फोन एवं नगदी 6500/-रुपये पर्स
में से लूट कर लेकर भाग गये है कि रिपोर्ट पर थाना गंज बासौदा शहर में अपराध क्रमांक 409/21 धारा 392
भादवि. का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना अज्ञात आरोपियो की तलाश पतारसी की
जा रही थी कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हरदूखेडी रेल्वे फाटक के पास तीन लडके संदिग्ध रूप से बैठकर
बातें कर रहे है कि सूचना पर मुखबिर की बताये जगह पर पहुँचे जहाँ देखे कि तीन लडके संदिग्ध वैठकर बातें
कर रहे हैं जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे हमराही बल की मदद से घेराबंदी कर पकडा व नाम पता
पूछा तो जिन्होने ने अपना नाम तेजस जैन पिता अजीत जैन उम्र 21 साल नि. नेहरू चौक वार्ड नं. 03
गंजबासौदा, निखिल तिवारी पिता स्वदेश तिवारी उम्र 20 साल नि. वार्ड नं. 12 मील रोड बासौदा ,राजा शर्मा
पिता रामनारायण शर्मा उम्र 21 साल नि. वार्ड नं. 13 चक स्वरूपनगर वासौदा का होना बताया जिनसे
पूछताछ करने पर तीनो ने सुभाष चौक नानाजी वाली गली मे घटित लूट की घटना को स्वीकार किया तथा लूट
का सामान घर पर रखे होना स्वीकार किया तथा तीनो आरोपियो ने स्वीकार किया कि फरियादी से लूटा गया
मोबाईल जिसमे मोबाईल की लोकेशन से पकडाने के डर से उक्त मोबाईल को बेंतवा नदी में फेंकना बताया एवं
लूटे गये 6500 रूपये मे से खाने पीने मे खर्च कर लिया शेष 2000/रूपये बचे है बाद उनके बताये स्थान से
तेजस जैन से घटना मे लूट की गई सोने की अंगूठी जिस पर सफेद नग लगा हुआ है एवं निखिल तिवारी से लूट
की गई काले रंग की फौसिल कम्पनी की हाथ की घडी एवं राजा शर्मा से लूट किये गये 2000/रूपये समक्ष
गवाहान के विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया बाद उक्त तीनो आरोपियो को दिनाँक 20.07.21 की
रात 10.00 बजे मौके पर गिरफ्तार कर आज दिनाँक 21.07.21 को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया
पुलिस की सजगता से लूट घटित होने के चन्द घंटों के अन्दर आरोपीयों को पकड़ लिया
गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बासौदा शहर श्रीमति सुमि देसाई, उनि. शिवेन्द्र पाठक ,प्रआर.493
राजेश यादव, आर.853 नीतेश छारी, आर. 841 नवीन जाट ,आर.1039 आशीष यादव,आर.188 रवि राठौर,
आर.150 अजय गर्ग, आर.563 शैलेन्द्र दांगी, आर.410 हर्षवर्धन चौबे, आर.264 अनिदेश सेंगर की विशेष
योग दान रहा है।
 


 
 
 
 
0 Comments