राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि
 गंज बासौदा // तांत्रिक पूजा पाठ के नाम पर नकली सोना बेच कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश पुलिस अधीक्षक विदिशा विनायक वर्मा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू के मार्गदर्शन में एवं एस डी ओ पी भारत भूषण शर्मा के नेतृत्व में शहर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान दिनाँक 21.07.2021 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की त्योंदा रोड पर एक ओमनी
वैन कार में कुछ व्यक्ति सोने जैसे विस्किट लिये बेचने की फिराक में खडे हैं। मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी शहर बासौदा एवं उनकी टीम उनि अनुज ठाकुर बिना कोई देर किये थाने के स्टाफ को हमराह लेकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर जाकर दबिश दी गई जिसमें एक ओमनी कार में पाँच छ: व्यक्ति संदिग्ध हालत में बैठे हुये पाये गये । जिन्हें कार से बाहर निकालकर उनके नाम पूछे तो उन्होंने अपने नाम जुगल किशोर पिता गोधन प्रसाद उम्र 46 साल निवासी नौनीटपरा जबलपुर,संजय चक्रवर्ती पिता प्रकाश प्रजापति उम्र 23 साल निवासी नौनीटपरा जबलपुर, रफीक शाह पिता सत्तार शाह
उम्र 218 साल निवासी कटरा मोहल्ला पाटन जबलपुर, मुबीन शाह पिता हबीब शाह उम्र 43 साल निवासी कटरा मोहल्ला पाटन जबलपुर, दानिश खान पिता मुबीन खाँन उम्र 26 साल निवासी कटरा मोहल्ला पाटन जबलपुर के निवासी होना बताया जिनके पास रखे थैले की तलाशी ली जिसमें एक पीतल के कलश में एक सोने नुमा गिन्नी एवं
15 सोने नुमा विस्किट रखे मिले जिनके बारे में उक्त व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ किया जिन्होंने दिनाँक 19.07.2021 को तांत्रिक पूजा पाठ के नाम से एक विस्किट 10000/- रुपये में बेचा था और आज दिनाँक
21.07.2021 को भी सोने नुमा विस्किट बेचने के लिये ग्राहकों की तलाश में घूम रहे थे। उक्त आरोपीगणों से 15 सोने नुमा बिस्किट एवं एक सोने नुमा गिन्नी व घटना में प्रयुक्त एक ओमनी वैन क्रं. MP20 BA 4954 को विधिवत जप्त किया है एवं उक्त आरोपियो का संबंध थाना बासौदा शहर के अप. क्रं.411/2021 धारा 420,34 भादवि में लिप्त पाया जाने से आरोपीगणों अपराध सदर में विधिवत गिरफ्तार किया गया। उक्त सराहनीय कार्य में शहर थाना प्रभारी बासौदा सुमी देसाई एवं देहात थाना प्रभारी उनि महेन्द्र शाक्य एवं थाना बासौदा शहर की टीम उनि शिवेन्द्र पाठक,उनि अनुज ठाकुर,उनि कमलेश सोनकर,मजबूत सिंह,राजेश यादव,चन्द्रहाश मालवीय,अनिदेश सेंगर,प्रशांत सिंह,आधार सिंह,अजय गर्ग, 
राकेश रावत,आर.आशीष यादव, आर. विक्रम रघुवंशी,रवि राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही
है। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक  विदिशा द्वारा उचित पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
 


 
 
 
 
0 Comments