Earthquake in Bikaner: भूकंप के तेज झटकों से हिला बीकानेर, रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई तीव्रता

बीकानेर(राजस्थान)
राजस्थन के बीकानेर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 दर्ज की गई है.नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि बीकानरे में भूकंप के ये झटके सुबह 5:24 बजे महसूस किए गए.भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.
मेघालय में भी भूकंप के झटके
राजस्थान से पहले मेघालय में रात करीब 2 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई है.रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पश्चिम गारो हिल्स रहा, हालांकि अभी तक मेघालय में भी किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.
क्यों आता है भूकंप?
पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है. बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं.जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं और नीचे की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है. फिर इस डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.
msnews network

Post a Comment

0 Comments