शहर थाना प्रभारी को हटाने की मांग दिया ज्ञापन


राज्य की नवदुनिया
  गंज बासौदा //
मंगलवार को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जय स्तंभ चौराहे पर प्रदर्शन करते हुऐ सिटी कोतवाली पदस्थ टीआई सुमी देसाई को सिटी कोतवाली से हटाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन एसडीओपी भारत भूषण शर्मा को सौंपते हुऐ कहा कि यदि 10 दिवस के अंदर सिटी कोतवाली टीआई को नहीं हटाया गया। तो शिवसेना जिला स्तर पर उग्र प्रदर्शन करेगी!
मंगलवार को जिस तरह से शिवसैनिकों में थाना प्रभारी के प्रति नाराजगी देखी गई,और शिव सैनिकों ने जहां टीआई को हटाने की मांग को लेकर जिस तरह से उग्र प्रदर्शन करते हुऐ,10 दिन के अंदर हटाने की मांग की और  ज्ञापन में कहा गया कि सिटी कोतवाली में पदस्थ टीआई की लचर कार्यप्रणाली के चलते जिस तरह से शहर में निरंतर अपराध बढ़ रहे हैं, वह चिंता का विषय है। साथ ही किसानों कि किसी प्रकार की थाने में रिपोर्ट नहीं लिखी जाती जबकि शिवसेना ने कई बार सिटी कोतवाली टीआई को फोन भी लगाये लेकिन थाने में किसान की रिपोर्ट नहीं लिखी गई जिसके चलते नाराज शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एसपी के नाम एसडीओपी भारत भूषण शर्मा को ज्ञापन सौंपा है

Post a Comment

0 Comments