आंगनवाड़ी केंद्र ग्राम हरगनाखेड़ी में हुआ वृक्षारोपण

गंज बासौदा // हरगनाखेडी पंचायत में हुआ  वृक्षारोपणरोपण सप्ताह के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत हरगनाखेड़ी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 पर आंवले का पौधा रोपण किया गया। आंवले में विटामिन सी पर्याप्त मात्रा में पाया  जाता है पौधारोपण के बाद उस पर ट्री गार्ड लगाया गया जिससे कि उसकी सुरक्षा बनी रहे। मटके में पौधा रोपित करने से पौधा सप्ताह भर पोषित रहता है क्योंकि मटके में एक बार पानी डालने पर 1 सप्ताह तक वह पौधे को नमी प्रदान करता है। इस अवसर पर महिला बाल विकास की सुपरवाइजर उषा अग्रवाल ,एएनएम लीला,एमपीडब्ल्यू प्रदीप सोलंकी, कार्यकर्ता करुणा गौंड, सहयोगिनी सविता साहू,आशा अनीता दुबे उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments