---------------------------------------------------
राज्य की नवदुनिया
 गंज बासौदा // राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा दादजी प्लाजा परिसर के मंगलम बैंक्वेट हॉल में युवा व्यवसाइयों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी एक वर्ष तक चलने वाले आजादी महोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया।उपस्थित लोगों से चर्चा के दौरान आजादी महोत्सव समिति के अधिकारियों ने कहा कि यह आजादी हमें लंबे संघर्ष और बलिदानों से प्राप्त हुई है इस स्वतंत्रता की नींव में लाखों जाने अनजाने सेनानियों की कुर्बानियां दबी हुई है, 15 अगस्त 2022 को हमारी आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होंगे इस उपलक्ष में हम एक वर्ष तक आजादी महोत्सव नामक कार्यक्रम के तहत अपने असली नायकों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करेंगे और हमारी आने वाली पीढ़ी को उनकी वीरता शौर्य और पराक्रम के बारे में बताएंगे ताकि वे आजादी का महत्व जान सके देश के प्रति उनके मन में श्रद्धा सम्मान और अपनेपन का भाव पैदा हो सके।शहर भर के युवा डॉक्टर,वकील,पत्रकार,इंजीनियर व्यवसायी बैठे हैं। विचार करें कि हम अपने मोहल्ले गांव कार्यस्थल पर किस तरह की गतिविधियां करें की आजादी के नायकों की कहानियां प्रत्येक व्यक्ति जान सके।
मौजूद लोगों ने आजादी महोत्सव में  स्कूलों में प्रतियोगिताएं करवाने,  पोस्टर प्रदर्शनी, प्रश्न मंच, नगर में नुक्कड़ नाटक,साहित्य वितरण एवं सोशल मीडिया पर मैसेज वीडियो वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से कार्यक्रम करने के विचार रखें बैठक में मिले विचारों के आधार पर आगामी पूरे वर्ष तक आजादी महोत्सव के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय किए जाने की बात कही गई ।
 


 
 
 
 
0 Comments