चोरों ने बनाया बरेठ रोड स्थित तीन दुकानों को निशाना और नगदी पर किया हाथ साफ सी सी टी वी कैमरे में कैद हुआ चोर

 


राज्य की नवदुनिया (प्रतिनिधि)
गंजबासौदा //
लॉकडाऊन खुलने के बाद लगातार चोरियों मे बढ़ोतरी जारी है, नगर में कुछ  दिन पूर्व ही मीटर रीडर से हुई थी 1 लाख की लूट, 26000 ही बरामद कर पाई पुलिस .. फिर किसान के साथ भी हुई थी कुछ इसी तरह की वारदात चोरों ने सभी दुकानों में से मात्र नगदी पर ही हाथ साफ किया जो कि सीसीटीवी में कैद हुई चोरी,चोरों ने सीसीटीवी कैमरों पर भी डंडे बरसाये।
बरेठ रोड स्थित तीन दुकानों को कल रात्रि में 3:30 बजे चोरों ने बनाया निशाना
1 बजाज एग्रो एंड मशीनरी 8000/- की नगदी
2 संगम बुक डिपो 10000 की नगदी
3 वर्धमान बाजार 2000 की नगदी
सभी दुकानों से चोरो ने नगदी को चुराया है
फिलहाल पुलिस जांच में जुटी

Post a Comment

0 Comments