राज्य की नवदुनिया (प्रतिनिधि)
विदिशा // कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बासौदा के लाल पठार में कुंऐ पर हुऐ हादसे में मृतकों के परिजनों को योजनाओं का पात्रतानुसार अनुसार त्वरित लाभ दिलाने के निर्देश प्रसारित किये गये है। उन्होंने सर्वे करने हेतु विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये है।
कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वह अविलंब कार्यवाही पूर्ण कर अवगत कराये । मृतकों के परिजनों को योजनाओं के तहत नियमानुसार लाभांवित कराने हेतु श्रम विभाग, सामाजिक न्याय विभाग,खाद्य विभाग के अलावा बीपीएल की पात्रता रखने वालों के तथा विभिन्न प्रकार की बीमा योजना के अंतर्गत लाभांवित कराने के प्रस्ताव आज ही तैयार कर प्रस्तुत करें।
कलेक्टर डॉ जैन ने क्षेत्र में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए शीघ्र ही निर्धारित स्थलों पर दो हेण्ड पंप खनन कराने के निर्देश दिऐ है। इसके अलावा किसी भी प्रकार से आवागमन प्रभावित ना हो इसके लिये ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से विकास कार्य शुरू कराये जाये ताकि आवश्यक बुनियादी सुविधायें की पूर्ति सुनिश्चित हो सकें।
सभी घायलो एवं मृतको के परिजनो का सहायता राशि के चैक प्रदाय 
बासौदा विकासखण्ड के ग्राम महागौर की बसाहट लालपठार में गतदिवस हुई दुर्घटना में मृतकों और घायलों को आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह के द्वारा की गई थी। घोषणा के अनुपालन में की गई कार्यवाही से अवगत कराते हुऐ बासौदा एसडीएम रोशन राय ने बताया कि कुंआ दुर्घटना में मृत 11 व्यक्तियों के परिजनों को क्रमशः पांच-पांच लाख रूपये तथा प्रत्येक घायल को पचास-पचास हजार रूपये की सहायता राशि पीड़ितों के घर पहुंचकर प्रदाय की गई है। 
    प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग और परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने मृतकों के परिजनों को उनके घर पहुंचकर पांच-पांच लाख रूपये की सहायता राशि के चेक प्रदाय किये है, वही शेष को आज दूसरे दिन बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन और भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राकेश जादौन के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने घायलों और मृतकों के परिजनों को पूर्व उल्लेखित राशि के चैक प्रदाय किये है। 
लाल पठार क्षेत्र में प्रभावित ना हो पेयजल व्यवस्था 
 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार विदिशा जिले के बासौदा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत महागौर की बसाहट लाल पठार में पेयजल व्यवस्था प्रभावित ना हो के इस के लिये  पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किये गये  है। 
प्रमुख अभियंता के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार बासौदा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत महागौर की वर्ष 2011 की जनसंख्या 1556 है ग्राम पंचायत महागौर, की मुख्य बसाहट महागौर में नलकूप स्त्रोत आधारित योजना स्थापित होकर आंशिक रूप से चालू है। ग्राम महागौर मुख्यतः तीन बसाहटो क्रमशः मुख्य ग्राम महागौर, चक एवं लाल पठार क्षेत्र जिनकी वर्तमान जनसंख्या क्रमशः 500, 200 एवं 1150 है। 
मुख्य बस्ती महागौर,वर्तमान जनसंख्या 500, में स्थापित हैण्ड  पंपों की संख्या सात है। जिसमें से पांच हैण्डपंप चालू एवं दो हैण्ड पंप नलकूपो की जल आवक क्षमता अस्थाई रूप से कम हो जाने के कारण बंद है। 
    चक वर्तमान जनसंख्या 200 में दो हैण्ड पंप स्थापित एवं चालू है। लाल पठार क्षेत्र वर्तमान जनसंख्या 1150, में कुल पांच हैण्ड पंप स्थापित है, जिसमें से दो हैण्ड पंप चालू है एवं दो हैण्ड पंपो के नलकूपो पर सिंगलफेस मोटर पंप स्थापित कर जल प्रदाय किया जा रहा है एवं एक हैण्ड पंप नलकूप की जल आवक क्षमता कम हो जाने के कारण बंद है। 
    लाल पठार क्षेत्र में ही ग्राम स्वरूपनगर की लगभग 4500 की आबादी निवास करती है, लाल पठार क्षेत्र के स्वरूपनगर के रहवासियों के लिऐ कुल 17 हैण्ड पंप स्थापित है। जिनमें से सात हैण्ड पंप के रूप में चालू है एवं छह हैण्ड पंपो के नलकूपो पर सिंगलफेस मोटर पंप स्थापित होकर चालू है एवं चार हैण्ड पंप के नलकूपो की जल आवक क्षमता अस्थाई रूप से समाप्त हो जाने के कारण बंद है। लाल पठार क्षेत्र में जहां स्वरूपनगर की आबादी निवास करती है उस क्षेत्र में नलकूप स्त्रोत आधारित नलजल प्रदाय योजना संचालित है जो कि वर्तमान में आंशिक रूप से चालू है। 
    ग्राम महागौर के लाल पठार क्षेत्र में जहां कुंआ स्थापित था, उसके आस-पास 25 से 30 घर है। इन घरों से लगभग 150 मीटर दूर एक शासकीय हैण्डपंप स्थापित है। जिसमें सिंगल फेस मोटर पंप स्थापित कर जल प्रदाय की व्यवस्था उपलब्ध है। इसके अलावा जिस कुंऐ के पास जो दुर्घटना घटित हुई है उससे पचास तथा लाल पठार गांव से डेढ सौ मीटर पर नवीन हैण्डपंप खनन कार्य किया जा रहा है।
 


 
 
 
 
0 Comments