पंकज पाराशर छतरपुर
भोपाल l बुंदेलखंड में जनता जनार्दन को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है l मध्य प्रदेश शासन की जनसुनवाई व सीएम हेल्पलाइन सुविधा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विवादित होती जा रही है l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का निर्देश है कि जनता को सीएम हेल्पलाइन एवं जनसुनवाई की आवश्यकता ना पड़े और जनता की समस्या का शीघ्र निराकरण किया जाए l छतरपुर जिले के नगर परिषद बड़ामलहरा में जनसुनवाई की शिकायतों एवं सीएम हेल्पलाइन का अंबार लगा हुआ है l अनेकों पेंडिंग शिकायतें आज भी बंद केयर कर दी गई हैं l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों का छतरपुर जिले में नगर परिषद बड़ामलहरा के सीएमओ प्रदीप रिछारिया द्वारा मजाक उड़ाया जा रहा है l माजरा नगर परिषद बड़ामलहरा में निर्माण कार्य में जबरदस्त भ्रष्टाचार से किया गया है, कार्यों में कमीशन तय कर गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य हुई है, जागरूक नागरिकों ने जब सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई में शिकायतें की l सीएमओ प्रदीप रिछारिया के शिकायतों की जांच हेतु आयुक्त द्वारा कमिश्नर को निर्देश दिए गए l उनके विरुद्ध लोकायुक्त में शिकायत दर्ज है l डेली बेसिस पर अपात्र लोगों को नगर परिषद बड़ामलहरा में लगाया गया है l गंभीर समस्याओं से जूझ रहे शिकायतकर्ताओं ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवा कर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई l नगर परिषद बड़ामलहरा की खरीदी सामग्री में भी जमकर भ्रष्टाचार किया, उनके ही हमदर्द खुलकर कहते हैं कि यहां लेन देन के बिना काम नहीं होता l सीएम हेल्पलाइन की अनेकों शिकायतों का निराकर आज तक नहीं हुआ l प्रभारी सीएमओ प्रदीप रिछारिया के ऊपर कई गंभीर आरोप हैं l नगर परिषद बड़ामलहरा की नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल में शिकायतें पेंडिंग हैं l
0 Comments