सुरेन्द्र पस्तोर
विदिशा जिले की जनपद पंचायत गंज बासौदा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रिछाई आये दिन विवादों की वजह से सुर्खियों में रहती है, ग्राम पंचायत रीछई द्वारा विगत एक वर्ष पहले गौशाला का निर्माण कराया जा रहा था। उक्त निर्माणधीन गौशाला का निर्माण वन परिक्षेत्र में किया जा रहा था। वन विभाग के अधिकारियों द्वारा गौशाला का फाउंडेशन पूर्ण होने के बाद रुकवाया जिससे पूरे मामले में संदेहास्पद स्थिति उत्पन्न होती है, क्योंकि जब ग्राम पंचायत रीछई द्वारा वन विभाग की भूमि पर गौशाला का निर्माण किया जा रहा था। उस वक्त वन विभाग का अमला क्या कर रहा था। इस पर कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है,आखिर गलती किसकी है। जब गौशाला के निर्माण हेतु वन विभाग की भूमि पर गड्ढे किये जा रहे थे,उस वक्त वन विभाग कहां था। क्योंकि यह बेहद विचारणीय पहलू है, वहीं ग्रामीणों के द्वारा आये दिन ग्राम पंचायत सचिव की लापरवाह कार्य प्रणाली को लेकर शिकायतें की जाती है, कि सचिव में महीने में केवल दो तीन बार ही ग्राम पंचायत आते हैं। जिससे शासन की जनकल्याणकारी योजनायें प्रभावित होती है,और ग्रामीणों को जनपद पंचायत के छोटे-छोटे कामों के लिऐ चक्कर लगाना पड़ते है, जिसका प्रभाव उनकी आये दिन की मजदूरी पर पड़ता है। और ग्रामीणों को अपनी मजदूरी से हाथ धोना पड़ता है, वहीं शिकायतकर्ता ग्रामीण दामोदर शर्मा जोकि ग्राम रीछई के निवासी हैं। ने अपना दर्द बयां करते हुऐ बताया कि उन्होंने लगभग 1 वर्ष में कई बार सचिव को समग्र आईडी को आधार से लिंक करवाने के लिये दस्तावेज उपलब्ध कराये बावजूद इसके आज दिनांक तक समग्र आईडी से उनकी बच्ची का आधार लिंक नहीं किया गया। जिस की वजह से बच्ची का एडमिशन कराने में उन्होंने काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी शिकायत लेकर दामोदर शर्मा आज जनपद पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पास पहुंचे।
0 Comments