👇 👉सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें👈 =============================

👉28- जुन - वार सोमवार👈

1 ICMR की स्टडी में खुलासा, देर से आएगी कोरोना की तीसरी लहर, सरकार बोली- सभी को टीका लगाने के लिए हमारे पास 6-8 महीने का समय
2 टाइम्स ऑफ इंडिया के कोविड डेटाबेस के मुताबिक, रविवार को 46,315 नए मामले दर्ज किए गए हैं।रविवार को देश में कोरोना संक्रमण से 689 लोगों की मौत हुई जो करीब 81 दिनों में सबसे कम है
3 सरहद तक सेना की पहुंच: चीन सीमा से जोड़ने वाले चार पुलों का रक्षामंत्री आज करेंगे लोकार्पण
4 J-K: आतंकियों ने घर में घुसकर की SPO फैयाज अहमद और उनकी पत्नी की हत्या, बेटी घायल
5 चार्टेड अकाउंटेंसी : छह हजार सीए छात्रों ने पीएम मोदी से लगाई गुहार, कहा- टाली जाएं परीक्षाएं
6 ट्विटर इंडिया के शिकायत अधिकारी ने दिया इस्तीफा, हाल ही में कंपनी ने की थी नियुक्ति
7 खतरा: फेफड़ों को बेहद तेजी से संक्रमित करता है डेल्टा प्लस वैरिएंट, अब तक 12 राज्यों में मिले मामले
8 स्वामी ने कहा कि नरेंद्र मोदी खुद ने कहा, कि जो भी 75 साल से अधिक के हैं उन्हें किसी पद पर नहीं रहना चाहिए। 75 साल का हवाला देकर आडवाणी, जोशी और शांताकुमार को किनारे कर दिया था। अब उन्हें बताना चाहिए कि 2024 में बीजेपी का चेहरा कौन होगा
9 देश में आज इमरजेंसी तो नहीं, पर हालात उसी तरफ जा रहे- बोले बीजेपी सांसद स्वामी,उन्होंने कहाँ लोग सचेत नहीं हुए तो फिर से पहले जैसा हो सकता है।
10 RSS स्‍वयंसेवकों से बोले सरकार्यवाह दत्‍तात्रेय होसबाले- संघ से समाज को बहुत अपेक्षाएं, हमें उस पर खरा उतरना होगा
11 दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 89 नए मामले सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 285 लोग स्वस्थ भी हो गए
12 महाराष्ट्र में फिर कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, सामने आये संक्रमण के 9974 नए केस, 143 और मरीजों की मौत.
13 संजय राउत बोले- अयोध्या मामले की जांच सीबीआई, ईडी से कराएं मोदी, कहा-केवल विपक्षी नेताओं के पीछे मत लगाएं एजेंसियां
14 राजस्थान की राजनीति का अद्भुत संयोग देखिए. सत्ताधीन पार्टी कांग्रेस हो या मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी, दोनों अंतर्कलह से गुजर रही,वसुंधरा गुट और बीजेपी अध्यक्ष पुनिया के बीच अभी से कशमकश चालु हो गई है
15 अनलॉक दिल्ली : राजधानी में आज से खुल जाएंगे जिम, योग केंद्र और बैंक्वेट हॉल
16 सूरत में BJP पर सिसोदिया का हमला- 'भाजपा बन गई है झगड़ा पार्टी, गुजरात में बोलने लगा है 'आप' काम
17 तेजस्वी यादव बोले 'सरकार गिर जाएगी' पर जदयू अध्यक्ष का तंज- 'कार्तिक में आम गिरने का इंतजार हास्यास्पद'
18 पुडुचेरी में 41 साल बाद किसी महिला को बनाया गया मंत्री, कैबिनेट में कुल पांच लोगों को मिली जगह
19 बांग्लादेश की राजधानी में विस्फोट, सात की मौत, 50 घायल अस्पताल में भर्ती, 10 की हालत गंभीर

Post a Comment

0 Comments