नगर पालिका में पदस्थ जिम्मेदार अधिकारी फोन नहीं करते रिसीव ********** *कचरे के ढेर से उठ रहे धुऐं से वातावरण हुआ दूषित, ********** *आस-पास रह रहे लोगों को सांस लेने में होती है तकलीफ और से कोरोना काल का दर्द सुरेंद्र पस्तोर, गंज बासौदा// नगर के त्योंदा रोड़ स्थित आयशर शोरूम वाली गली में अवैध रूप से नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा फेंका जा रहा है कचरा और उसके बाद शाम होते ही उसमें लगा दी जाती है आग ।
आयशर शोरूम वाली गली में अवैध रूप से नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा फेंका जा रहा है कचरा और उसके बाद शाम होते ही उसमें आग लगा दी जाती है ।जिससे कि धुआँ सिटी सेंटर कॉलोनी तक पहुंचता है और वहां के सभी निवासियों को इस कोरोना काल में सांस लेने में भारी दिक्कतें आ रही हैं इसकी जवाबदारी कौन लेगा एक तरफ तो नगरपालिका को साफ और स्वच्छ बनाने की बात नगरपालिका करती है और दूसरी तरफ नगरपालिका के ही कर्मचारी उस नदी को पूरने में लगे हुए हैं और प्रतिदिन शाम होते ही उसके कचरे में आग लगा देते हैं जिससे उठता हुआ धुआं जिस तरह हवा चलती है वहां जाता है और वहां के पूरे वातावरण को दूषित कर देता है जिससे आसपास रहने वाले लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है ऐसा ही कुछ वाक्या अभी-अभी सिटी सेंटर कॉलोनी में घटा क्योंकि इस तरह की हवा थी तो सारा धुआं सिटी सेंटर कॉलोनी में भरा गया और यहां के लोग खाँसते हुए नजर आए क्या प्रशासन इस ओर ध्यान देगा ।
या अन्य समस्याओं की तरह इस समस्या को भी प्रशासन इसी तरह धुएं में उड़ा देगा ।
और फोन लगाने पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं ।
0 Comments