मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ अभियान रहा है चल कि मैं हूं कोरोना दूत




विदिशा पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा के मार्गदर्शन में मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ चल रहा है अभियान कि मैं हूं कोरोना दूत, मैं एक और कार्रवाई को जोड़ते हुऐ कि मैं हूं कोरोना दूत,का एक कट आउट तैयार कि या गया जिसमें मास्क ना पहनने वाले लोगों को स्टेज पर लाकर उसे कटआउट में फोटो खिंचवाते हैं फिर  उनके हाथ पर  " मैं हूं कोरोना दूत " कि सील लगाई जा रही है फिर उन्हें खुली जेल में ले जाया जा कर उनसे विभिन्न विषय पर निबंध लिखवाया जा रहा है फेस मास्क भेंट कर सैनेटाईज कर उनकी रिहाई की जा रही है। 

इस प्रकार आज पुलिस अधीक्षक महोदय की उपस्थिति में अभी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया इसमें 'उड़ान' ग्रुप के लोगों ने भी सहयोग किया। चेकिंग के दौरान लगभग 58 लोगों पर कोरोना सील,के साथ-साथ मैं कोरोना दूत का फोटो भी खिंचवाये गये। यह कट आउट अलग-अलग स्थलों पर रखकर चेकिंग की जायेगी एवं बिना मास्क के पाए जाने पर उपरोक्त अनुसार ही कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक महोदय ने यह भी बताया कि यदि कोरोना सील लगा व्यक्ति दोबारा बिना मास्क के पाए जाता है तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments