Ancore - खनिज अधिकारियों की अनदेखी और अपने कार्य में लापरवाही के चलते विदिशा जिले में बेधड़क बे रोक टोक चल रहा है अवैध उत्खनन मशीनों से निकाली जा रही है रेत की नदी में मशीनरी का उपयोग पूर्णता प्रतिबंधित है इसके बावजूद सारी गाइडलाइंस का उड़ाया जा रहा मजाक खनिज अधिकारी नहीं करते कोई कार्यवाही चेहरा पहचान कर की जाती है कार्यवाही अवैध रेत का उत्खनन लगातार जारी है खनिज अधिकारी नहीं पहुंचते जांच करने या मशीनों को बंद कराने जप्त करने के लिए सूचना होने पर भी नहीं की जाती कार्यवाही खनिज अधिकारियों की छत्रछाया में पल रहे खनिज माफिया कुरवाई के पास यह मशीन विगत कई दिनों से चल रही है नदी में जिसकी सूचना खनिज अधिकारियों को कई बार दी जा चुकी है जलीय जीवो को पहुंचता है भारी नुकसान एक ओर जहां सरकार नए नए कानून बनाकर अवैध खनन पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है वही खुद सरकारी कर्मचारी नहीं कर रहे आदेशों का पालन कैसे बंद हो अवैध उत्खनन...
0 Comments