प्रधानमंत्री का स्वच्छता अभियान भ्रष्टाचार का हुआ शिकार, उड़ाई जा रही है स्वच्छता अभियान धज्जियां


 

ग्राम पंचायत में शौचालयों के निर्माण में हुआ भारी भ्रष्टाचार   पुराने शौचालयों को नया बताकर  किया गया पेमेंट  प्रभा नगर में  लगभग 45 से 50 घरों में और नई दिल्ली में भी  लगभग 20 25 घरों में नहीं है शौचालय 


 

                     सुरेंद्र पस्तोर  : गंज बासौदा नगर की सीमा से लगी हुई ग्राम पंचायत हरदूखेड़ी खेड़ी अंतर्गत आने वाले ग्राम बैहलौट, काली पठार, जमुना नगर, प्रभा नगर, में लगभग 45 से 50 घरों में शौचालय नहीं हैं यही हाल और हालात नई दिल्ली के हैं जहां पर लगभग 20 से 25 घर शौचालय विहीन तो हैं ही खुले शौच को जाने के लिए विवस है। परंतु ग्राम पंचायत की शौचालय निर्माण को लेकर जो यथास्थिति है उसकी जानकारी संबंधित विभाग को होने के बाद भी तमाशबीन बने हुऐ है। क्योंकि ग्राम परसोरा और बैहलौट की भी यही स्थिति है।जबकि ग्राम पंचायत में एवं ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्रामों में स्वच्छता अभियान के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए गये। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुराने शौचालयों को नया बताकर भी पैसा निकाला गया है। और शौचालय कमीशन खोरी की भेंट चढ़ गये क्योंकि उक्त शौचालय प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के नाम पर कागजों में बन गऐ, जिसकी निष्पक्षता से जांच कराना प्रशासन एवं जनपद पंचायत सीईओ की जिम्मेदारी बनती है कि वह स्वच्छता अभियान के तहत बनाऐ जाने वाले शौचालयों मैं किये गये भ्रष्टाचार की जांच करायें और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करें ताकि अन्य किसी ग्राम पंचायत में इस प्रकार के भ्रष्टाचार करने की पुनरावृत्ति ना हो। इनका कहना है -

यह तथ्य मेरे संज्ञान में नहीं है मैं यहां अभी पदस्थ हुआ हूं ऐसा कोई तथ्य है तो जांच कर आऊंगा यह बात सही है ना केवल गंजबासौदा बाकि पूरा जिला ही ओडीएफ हुआ है


अरविंद शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय जनपद पंचायत गंजबासौदा

Surendra Anil Pastor

Post a Comment

1 Comments