******** पुलिस की मौजूदगी में राजस्व विभाग द्वारा की गई उक्त अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही ********* आदिवासी रोड पर आ गए मुख्यमंत्री से लगाई गुहार ********* सुरेंद्र पस्तोर *गंज बासौदा// जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कंजना में स्थापित औद्योगिक क्षेत्र में विगत 40 वर्षों से निवास कर रहे आदिवासी परिवारों के आशियानों पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई करते हुऐ जेसीबी चला कर राजस्व विभाग, थाना बासौदा, एवं जनपद पंचायत ने संयुक्त रूप से की कार्य वाही क्योंकि मप्र सरकार द्वारा प्रदेश भर में भूमाफियाओं और अतिक्रमण कर्ताओं के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत शासकीय भूमि को अतिक्रमणकर्ता से मुक्त कराने के अभियान तहत/ दिनांक 01/04/2021 को उदयपुर, गंज बासौदा रोड़ स्थित ग्राम कंजना के औधोगिक क्षेत्र में डेढ़ बीघा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जाधारियों द्वारा बनाये गये लगभग 12 मकानों के लिये ढ़हा कर औधोगिक एरिया ग्राम कंजना से लगभग डेढ़ करोड़ मूल्य की शहर बासौदा कि बेस कीमती भूमि को प्रशासनिक स्तर पर अवैध कब्जाधारियों से कब्जा. मुक्त कराया गया है ।
इसके अतिरिक्त नई गल्ला मण्डी मैन गेट के सामने रोड़ के किनारे पर काफी दिनों से कई गुमठियां रखकर शासकीय भूमि कीमती करीब 50 लाख दोनों की कुल कीमत 2 करोड़ रुपये की शास.भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था, उक्त सभी अवैध कब्जाधारीयों के खिलाफ व्यापक कार्यवाही करते हुए सभी दुकानों को हटाकर शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है | जिसमें आदतन बदमाश अपराधी पप्पू लोधी उर्फ सुनील लोधी पिता चुन्नी लाल लोधी निवासी पंचपीर मोहल्ला त्योंदा रोड़ बासौदा के खिलाफ कई प्रकरण अवैध ' शराब तस्करी, विक्रय एवं मारपीट के प्रकरण पंजीबद्ध हुए हैं । जिसके द्वारा किये गये कब्जे को भी हटाया गया है । शराब माफिया पप्पू लोधी उर्फ सुनील लोधी पिता चुन्नी लाल लोधी निवासी पंचपीर मोहल्ला त्योंदा रोड़ बासौदा नई गल्ला मण्डी के सामने काफी समय से अवैध रुप से कब्जा कर शराब तस्करी कर रहा था जिसके विरुद्ध कई अपराध थाना हाजा पर पंजीबद्ध हैं | शराब माफिया पप्पू लोधी के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही भी की गई है । इस व्यापक कार्यवाही में राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कार्यवाही की है | उक्त कार्यवाही में राजस्व से एसडीएम महोदय श्री राजेश मेहता तहसीलदार यशवर्धन सिहं थाना प्रभारी थाना देहात बासौदा बीडी वीरा राजस्व अमला एवं पुलिस अमला मौजूद रहा
0 Comments