गंजबासौदा //। अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाएगा, इस दौरान शहर में लगे झांकी पंडालों में विराजमान भगवान गणेश की प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए ले जाया जाएगा। लेकिन इसबार भी प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन के चलते अनंत चतुर्दशी पर निकाले जाने वाले चल समारोह पर रोक लगा दी है। हालांकि प्रशासन अपने तरीके से प्रतिमाओं के विसर्जन कराने की तैयारी में जुट गया है। बताया जाता है कि पिछले साल की तरह इस साल भी शहर में नपा के सुसज्जित वाहनों को खड़ा किया जाएगा। जहां लोग प्रतिमाओं को पूजन-अर्चन के साथ रखेंगे उसके बाद नदी में विसर्जन के लिए ले जाया जाएगा।
दस सितंबर से शुरु हुए गणेश उत्सव का समापन आज अनंत चतुर्दशी पर्व के साथ हो जाएगा। आज शहर में लगी झांकी के पंडालों से प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए झांकी समितियों द्वारा नदी ले जाया जाएगा। प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर दोपहर बाद से शुरु हो जाएगा,जो देर रात तक जारी रहेगा। लेकिन इस बार भी दो सालों की तरह अनंत चतुर्दशी पर निकाले जाना वाला चल समारोह कोरोना गाइड लाइन के चलते नहीं निकालने का फैसला प्रशासन द्वारा गणेश उत्सव से पहले ही ले लिया था। जानकारी के अनुसार पिछले साल की तरह इस साल की तरह इस साल भी प्रशासन प्रतिमाओं का विसर्जन कराएगा।
महोत्सव से पहले हुआ था बैठक का आयोजन
एसडीएम रोशन राय ने बताया कि गणेश उत्सव से पहले शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें मौजूद शहर के गणमान्यजन,झांकी समितियों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा हुई थी। इस बैठक में सभी को शासन से मिले अादेश की जानकारी दे दी गई थी। और सभी को बताया गया था कि कोरोना गाइड लाइन के चलते इसबार भी चल समारोह नहीं निकाला जाएगा। एसडीएम रोशन राय ने बताया कि अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर कल शहर में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। वहीं बेतवा नदी के तट पर और अन्य घाट जहां पर प्रतिमाओं का विजर्सन होता है उन स्थानों पर विद्युत व्यावस्था,गौताखोर को तैनात किया जाएगा।
एक दिन पहले हुए झांकियों में हवन
दस सितंबर से शुरु हुआ गणेश महोउत्सव का समापन आज अनंत चतुर्दशी पर्व के साथ होगा। लेकिन इससे पहले शहर में लगी अनेक झांकी पंडालों में शनिवार की देर शाम से लेकर देर रात तक हवन पूजन की गई है। वहीं अनेक झांकी समितियों द्वारा एक दिन पहले से ही रविवार को प्रतिमाओं के विसर्जन की तैयारियां शुरु कर दी थी। जिससे की सुबह से ही प्रतिमा के विसर्जन के लिए तैयारियां की जा सकें।
0 Comments