गंजबासौदा // नगर पालिका की बस स्टैंड क्षेत्र में बनी हुई ,दुकान में एक कबाड़ा व्यापारी के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया था। जिसको लेकर संबंधित महिला द्वारा उसकी उक्त दुकान खाली करने कराये जाने को लेकर शिकायती आवेदन दिया था। जिसके बाद तहसीलदार कार्यालय से शिकायत कर्ता के पक्ष में आदेश जारी हुआ। जिसमें नगर पालिका की उक्त 3 दुकानों को खाली कराने को कहा गया था। आदेश मिलते ही शनिवार की शाम को कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और संबंधित व्यक्ति से दुकान खाली करने को कहा गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर संबंधित व्यक्ति से दुकान खाली करने को कहा इस पर संबंधित व्यक्ति द्वारा दुकान को खाली करने का कार्य शुरु किया गया। जब-तक दुकान पूरी तरह से खाली नहीं हुई तब तक मौके पर कोतवाली पुलिस मौजूद रही। सालों पुराने अतिक्रमण को हटता देखने के लिये बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। बतायाा जाता है इस कबाड़े की दुकान संचालक द्वारा अवैध तरीके से करीब 3 दुकानों पर सालों से कब्जा किया हुआ था। जिसकी शिकायत अनीसा बी द्वारा लगातार प्रशासन से की जा रही थी। यह मामला तहसीलदार यशवर्धन सिंह के पास पहुंचा। उसके बाद शनिवार को तहसील कार्यालय से दुकान खाली कराने का आदेश मिला। जिस पर शाम करीब 6 बजे के लगभग पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
मालूम हो कि ग्राम कस्बा बासौदा स्थित स्थित 3 दुकानों तथा टीन शेड बनाकर शाकिर खां द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया था। बताया यह भी जाता है कि सालों पहले अनीसा बी बेवा महफूज उल हसून ने दुकान किराये पर दी थी। लेकिन संबंधित ने इन दुकानों पर कब्जा कर लिया था। जिसको लेकर अनीसा बी के द्वारा एसडीएम कोर्ट में शिकायत की थी। एसडीएम ने भी पीड़ित के पक्ष में फैसला दिया था। लेकिन शाकिर खां एसडीएम के आदेश के बाद कोर्ट से स्टे ले आया था। कुछ महीने बाद उसका स्टे निरस्त हो गया और दोबारा पीड़ित के पक्ष में फैसाला हुआ। 4 सितंबर को कब्जा दिलाया जा चुका है। लेकिन आज तक संबंधित व्यक्ति द्वारा दुकानें खाली नहीं की गई थी।
0 Comments