राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि
भोपाल
डेढ़ साल बाद प्रदेश के पहली से पांचवीं तक के प्राथमिक स्कूल 20 सितंबर से खुलेंगे। इसे लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त धनराजू एस ने स्कूल खोलने और शिक्षण के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसका सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है। कक्षा पहली और दूसरी के बच्चों की कक्षाएं एक ही शिक्षा द्वारा संचालित की जा सकेगी। पहली के बच्चों को सत्र 2021-22 के लिए वितरित पाठ्यपुस्तकों के अनुसार पढ़ाई कराई जाए। आदेश में लिखा है कि पिछले शैक्षणिक सत्र में भी स्कूल बंद होने के कारण जो बच्चे इस साल दूसरी कक्षा में आए। उनके सिखने की क्षमता को समाप्त करने की दृष्टि से शिक्षकों को यह निर्देश दिए है कि कक्षा दूसरी के बच्चों को भी आगामी निर्देश तक पहली कक्षा की पाठ्यपुस्तक के अनुसार ही अध्यापन कार्य कराया जाए। कक्षा दूसरी के बच्चों के पास पिछले सत्र की पहली कक्षा की पाठ्यपुस्तक यदि उपलब्ध और सुरक्षित है तो ऐसे बच्चों को पिछले सत्र की पहली कक्षा की किताबें लाने के लिए निर्देश दिए जाए। ऐसे बच्चे जिनके पास पहली कक्षा की पाठ्यपुस्तक उपलब् ध नहीं है, उन्हें कापी, स्लेट, ब्लैक बोर्ड आदि पर पहली कक्षा की पाठ्यपुस्तक के आधार पर अभ्यास के अवसर उपलब्ध कराए जाए। निर्देश में यह भी लिखा है कि पहली व दूसरी कक्षा के सभी बच्चों को आगामी आदेश जारी होने तक पहली कक्षा की दक्षताओं पर ही कार्य कराया जाए और कक्षा दूसरी की पाठ्यपुस्तक का प्रयोग न किया जाए
कक्षा तीसरी व पांचवी के लिए समय-सारिणी जारी
कक्षा तीसरी से पांचवीं के बच्चों के लिए स्कूल में उपलब्ध शिक्षकों की संख्या के आधार पर बैठक व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए विभाग ने समय-सारिणी जारी किया है। इसमें 20 से 27 सितंबर तक अभ्यास पुस्तिका पर कार्य एवं दक्षता उन्न्यन के लिए बेसलाइन टेस्ट लिया जाए। वहीं 28 सितंबर से 13 नवंबर तक चौथीं कक्षा में हिंदी, अंग्रेजी व गणित में दक्षता उन्न्यन किया जाए। वहीं तीसरी से पांचवीं के लिए प्रात-10:30 से 2 बजे तक दक्षता उन्न्यन और दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक राष्ट्रीस उपलब्धि सर्वे की तैयारी कराई जाए। वहीं 15 नवंबर से 15 जनवरी तक पिछले कक्षा के लर्निंग आउटकम्स के आधार पर ब्रिज कोर्स कराया जाए। इसके लिए कार्य पुस्तिकाएं अलग से उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद 16 जनवरी से 16 अप्रैल तक वर्तमान कक्षा के लिए पाठ्यपुस्तक पर आधारित शिक्षण करवाई जाए💥✍
0 Comments