पुलिसकर्मी का बेटा बत्तीस बोर की दो पिस्टल व सात कारतूस लेकर लग्जरी कार से घूम रहा था चेकिंग के दौरान गोविंदगढ़ पुलिस ने दो युवक गिरफ्तार


राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि
रीवा

नए पुलिस अधीक्षक के आते ही जिले की पुलिस सक्रिय हो गई है। मंगलवार रात वाहन चेकिंग के दौरान गोविंदगढ़ पुलिस ने दो युवकों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस मामला दर्ज कर यह पता लगाने में जुट गई है कि आखिर कर उन्हें पिस्टल कहां से मिली या फिर वह पिस्टल बेचने का व्यापार करते हैं।

गोविंदगढ़ पुलिस ने जांच के दौरान बांसा के भवरा पुल में लग्जरी कार थार की जांच की तो उनके पास पिस्टल और कारतूस बरामद हुईं। पुलिस ने बताया कि आरोपितों में दीपक पांडे (22) निवासी रतहरा व प्रसून पांडे (32) निवासी पुरैना को गिरफ्तार किया है। दीपक पांडे पुलिस कर्मी का बेटा है। आरोपितों के पास से पुलिस ने 32 बोर की दो पिस्टल तथा सात कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस पिस्टल के सबंध में जांच पड़ताल कर रही है। आरोपितों से हथियारों को लेकर पूछताछ कर रही है।

इनका कहना है

वाहन चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहन से जा रहे दो युवकों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपितों से पता लगाया जा रहा है कि ये हथियार उनके पास कहां से आए हैं।

एसएस बघेल थाना प्रभारी गोविंदगढ़

Post a Comment

0 Comments