गंजबासौदा//नगर में मिनी स्मार्ट सिटी के तहत विगत दिनों बेहलौट बायपास सड़क के आसपास के निवासियों ने चल रहे सड़क निर्माण के कार्य पर रोक लगा कर घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुये विदिशा सांसद को जांच के लिये ज्ञापन दिया था, लेकिन सांसद के जाने के उपरांत स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने ना तो सड़क की जांच की ओर ना ही चल रहे घटिया निर्माण को रोका और सूत्रों की माने तो घटिया निर्माण का आरोप लगा रहे नागरिकों को स्थानीय अधिकारियों ने यह कहकर विरोध करने से रोक दिया की अगर विरोध किया तो सरकारी कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया जायेगा फिर क्या था नागरिक चुप हो गए और स्मार्ट सिटी की सड़क कार्य रफ्तार पकड़ गया हालांकि कुछ दिनों से अज्ञात कारणों से कार्य बंद है, अब निर्माण कार्य को अभी एक हप्ता भी पूर्ण नहीं हुआ ओर निर्माणाधीन सड़क में ऊपर से नीचे तक क्रेक आ गया। अब सरकारी कार्य में बाधा का डर बता कर जनता का तो विरोध रोक दिया लेकिन अब जब सड़क में ही एक हफ्ते में क्रेक आया तो अब इसका जिम्मेदार कौन है, या फिर इस बड़े क्रेक को भी छिपा दिया जायेगा या अब सोते हुऐ प्रशासन की नींद खुलेगी ओर कोई जांच होगी या फिर मुख्यमंत्री की जनहितैसी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जायेगी |
कई बार हो चुकी है घटिया निर्माण की शिकायत-
विगत 3 वर्षों से चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों की लापरवाही एवं घटिया निर्माण की शिकायत कई बार नागरिकों द्वारा एवं जिम्मेदार नागरिकों द्वारा की गई यहां तक की कई बार घटिया निर्माण को लेकर ज्ञापन भी दिए गये लेकिन आज तक ना तो कोई जांच हुई और ना ही निर्माण एजेंसी पर कोई कार्यवाही हुई काम होता चला गया और घटिया निर्माण की पोल खुलती चली गई लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई कार्यवाही आज तक नहीं हुई है|
तिरंगा बाईपास की सड़क भी उखड़ गई-
तिरंगा चौक से महाराणा प्रताप चौक के बीच बनी सड़क मैं भी कई जगह बीच में क्रैक आ चुके हैं यहां तक की बीच-बीच में कुछ जगह गिट्टी भी उखड़ने की खबर है लेकिन अर्बन डेवलपमेंट कंपनी की नींद नहीं खुल रही ऐसी क्या मजबूरी है कि अधिकारी घटिया निर्माण की जांच नहीं कर रहे हैं क्या यह पूरा साठगांठ का खेल तो नहीं जिसमें अधिकारी से लेकर ठेकेदार और सफेदपोश जिम्मेदार भी सम्मिलित हों ऐसे में मुख्यमंत्री की जन हितेषी योजना का निर्माण किस दिशा में जाएगा यह तो भविष्य के गर्त में ही छुपा हुआ है|
इनका कहना है-
आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है में जांच कराता हूँ कहाँ सड़क में क्रेक आया है|
राघवेंद्र सिंह
परियोजना उप प्रबन्धक
मिनी स्मार्ट सिटी,अर्बन डेबलपमेंट कम्पनी
--------------
अगर घटिया निर्माण हुआ है ओर निर्माण में कोई गड़बड़ी हुई है तो उसकी जांच कराई जाएगी|
राकेश सिंह जादौन
जिलाध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी विदिशा
-------------
घटिया निर्माण हो रहा है यही तो बोल रहे थे हम लोग ज्ञापन भी दिया था उस समय हमारी सुनबाई नहीं हुई अब एक हफ्ते में ही सड़क में क्रेक कैसे आया कोई बताए जनता तो जानती नहीं क्या स्टीमेट स्वीकृत है|
प्रमोद चौरसिया
स्थानीय निवासी
निर्माणाधीन सड़क
0 Comments