राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि
मुरैना
रेत माफिया के गढ़ के रूप में कुख्यात मुरैना में पुलिस ने जोरदार कार्रवाई की है. कुछ दिनों पहले रेत माफिया ने SAF के एक जवान को टक्कर मार दी थी. घटना में जवान बाल-बाल बचा था. इसके बाद से ही प्रशासन ने माफिया के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की ठान ली थी. इसी के तहत चंबल राजघाट के भानपुर,जैतपुर गांव में आस-पास करीब सवा करोड़ की रेत पुलिस ने जब्त की है
सवा करोड़ की रेत जब्त
मुरैना में लगातार तीसरे दिन रेत माफियाओं के खिलाफ प्रशासन का हंटर चला है. वन विभाग ने पुलिस, राजस्व और खनिज विभाग की टीम के साथ चम्बल राजघाट पुल के पास दबिश दी. दबिश के दौरान सायरन की आवाज सुनते ही माफिया में हड़कंप मच गया. रेत माफिया अपने-अपने ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लेकर भाग गए. चम्बल किनारे जैतपुर और भानपुर गांव के आसपास सरकारी और प्राइवेट जमीन पर रेत के ढेर लगे हुए मिले
छलनी हो रही चंबल
राजघाट पुल के आसपास करीब 1 किलोमीटर के दायरे में करीब 4 हजार ट्रॉली से ज्यादा रेत का भंडार मिला. अधिकारी जेसीबी की मदद से डंप रेत को मिट्टी में मिलाने काम कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि ये कार्रवाई लंबे समय तक चलेगी. एएसपी राय सिंह नरवरिया ने बताया कि चम्बल के राजघाट पुल के पास दबिश दी गई है. यहां करीब 4 हजार से ज्यादा ट्रॉली रेत जप्त किया गया है. इस रेत की बाजार में कीमत करीब सवा करोड़ रुपए है. चंबल से रेत निकालना गैर कानूनी है. जिस जगह पर रेत का स्टॉक मिला है, उस जमीन के मालिकों के नाम पता किए जा रहे हैं. फिर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
रेत माफिया और जमीन मालिकों की सांठगांठ
एसडीएम संजीव सैन ने बताया कि रेत माफिया के खिलाफ तो एक्शन लिया ही जाएगा, साथ ही उन जमीन मालिकों पर भी कार्रवाई होगी जिनकी जमीन पर ये रेत डंप किया गया था. प्रशासन का मानना है कि रेत माफिया और इन जमीनों के मालिकों में सांठगांठ है. अभी तक 20 से ज्यादा जमीन मालिकों के नाम सामने आ चुके हैं. इन पर जल्द FIR दर्ज की जाएगी. एसडीएम ने बताया कि फिलहाल किसी बड़े रेत माफिया का नाम सामने नहीं आया है
माफिया पर आखिरी चोट कब होगी
रेत का ये भंडारण बारिश से पहले का है. बारिश शुरु होने से पहले माफिया रेत को यहां डंप कर लेते हैं. फिर इन्हें ट्रैक्टर ट्रॉलियों में भरकर शहर में बेचने ले जाते हैं रेत माफ़ियायों के खिलाफ पहले भी कई बात कार्रवाई हुई हैं. लेकिन कुछ दिन बाद रेत माफिया फिर से चंबल को छलनी करने में लग जाते हैं. मुरैना जिले के अम्बाह थाना क्षेत्र में 4 सितंबर को भी रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई थी. चंबल के रिठौना घाट के पास दबिश देकर बीहड़ में अलग-अलग जगहों पर रखा 600 ट्रॉली अवैध रेत जप्त कर उसे नष्ट किया गया था💥✍
 


 
 
 
 
0 Comments