पंकज पाराशर छतरपुर
बंगाल में मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए संवैधानिक अनिवार्यता के तहत ममता बनर्जी को 6 माह के भीतर चुनाव जीतना आवश्यक है l केंद्र सरकार को चुनौती देने वाली ममता बनर्जी वर्तमान में किसी भी सदन की सदस्य नहीं है, विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के शुभेंदु अधिकारी ने उन्हें नदीगांव से हरा दिया था l कोरोना वायरस का कारण बताते हुए चुनाव आयोग को उपचुनाव को टाल रहा था l इससे सस्पेंस की स्थिति बनी हुई थी, ऐसे में ममता ने राज्य में विधान परिषद गठित करने का विचार कर रखा था, 6 माह बीतने की अवधि निकट आती जा रही थी l इसलिए ममता एवं तृणमूल कांग्रेस को फिक्र होना स्वाभाविक था l राज्य चुनाव आयोग को आखिरकार झुकना पड़ा l आयोग ने अन्य 31 निर्वाचन क्षेत्रों की लिए उपचुनाव डालते हुए, बंगाल में 30 सितंबर को उपचुनाव कराने घोषणा कर दी l बंगाल में यह उपचुनाव भवानीपुर में होगा जहां से ममता बनर्जी चुनाव लड़ेगी l इसी तारीख को बंगाल में शमशेरगंज तथा उड़ीसा के जंगीपुर एवं पितली में उपचुनाव होंगे l जिनके परिणाम 3 अक्टूबर को आ जाएंगे l चुनाव आयोग ने कहा कि संवैधानिक आवश्यकता और बंगाल सरकार के विशेष अनुरोध पर भवानीपुर में उपचुनाव कराने का निर्णय लिया गया l कोरोना को देखते हुए अत्याधिक सावधानी के लिए सख्त मापदंड बनाए गए हैं l
 


 
 
 
 
0 Comments