शासकीय अस्पताल से,यह कह कर भेजा घर-अभी टाइम है, बस में हुई डिलीवरी, नवजात की मौत


राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि
विदिशा

सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लाख दावे करती है, दर्जनों योजनाएं बनाती है. लेकिन उसे लागू करने वाला प्रशासन इतना संवेदनहीन हो जाता है कि मरीजों की जान पर बन आती है. ऐसा ही मामला विदिशा के लटेरी विधानसभा क्षेत्र से आया है.जहां डिलीवरी करवाने आई महिला को अस्पताल से वापस भेज दिया.घर लौटते समय बस में महिला ने बच्चे को   दिया जन्म. इलाज नहीं मिलने से नवजात की हो गई मौत

बस में हुई डिलीवरी,नवजात की मौत

लटेरी अस्पताल का मामला है. डिलीवरी करवाने के लिऐ महिला अपने परिजनों के साथ लटेरी अस्पताल पहुंची थी. पीड़ितों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन ने महिला को यह कहकर वापस भेज दिया डिलीवरी में अभी समय है, बाद में आना. महिला और उसके परिजनों घर लौटने के लिए बस में बैठ गए. लेकिन बापचा गांव के पास बस में ही महिला की डिलीवरी हो गई लेकिन इलाज नहीं मिलने से नवजात बच्चे की मौत हो गई महिला को यात्रियों ने बस उतारा. आसपास के गांववाले इकट्ठा हो गए. लोगों ने सहायता के लिए 108 को फोन लगाया. लेकिन अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से नाराज महिला और परिजनों ने अस्पताल जाने से इंकार कर दिया और वे अपने घर चले गए

सिस्टम ने ली नवजात की जान

महिला के परिजनों का कहना है कि डिलीवरी के बाद बच्चे की मौत हो गई है इसके लिए अस्पताल प्रबंधन जिम्मेदार है. उन्होंने बिना चैकअप किए महिला को वापस क्यों भेज दिया हालांकि महिला के परिजनों ने किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है.वे पुलिस के पास भी नहीं गए.लेकिन क्या प्रशासन इतना संवेदनशील है, कि मामला जानकारी में आने के बाद कोई एक्शन लेगा किसी की जिम्मेदारी तय करेगा.और जिम्मेदारी तय करने के बाद कोई कार्रवाई करेगा. हालांकि लोगों को इसकी कोई उम्मीद नहीं है💥✍

Post a Comment

0 Comments