राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि
विदिशा // जिला स्तरीय कार्यक्रम में अरूणाचल प्रदेश के खाद्य मंत्री सहित अन्य शामिल हुऐ
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम का जिला स्तरीय कार्यक्रम में अरूणाचल प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री कामलुंग मोसांग ने कहा कि मध्यप्रदेश आने का यह पहला सौभाग्य मुझे मिला है। अरूणाचल प्रदेश भौगोलिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। बीस से पच्चीस किलोमीटर की दूरी में लोगो के आवास देखने को मिलते है। अनेक हितग्राहियों को योजना का लाभ लेने के लिए कितनी दूरी का सफर करना पड़ता है वह भी ट्रेक्टरों से संभव है। मध्यप्रदेश इस मामले में हमारे राज्य से बेहतर है। यहां के हितग्राहियों को योजना का लाभ लेने के लिए ज्यादा दूरी का सफर नही करना पडता है जबकि अरूणाचल प्रदेश में अनेक क्षेत्रों में खाद्यान्न की आपूर्ति के लिए हेलीकॉप्टरो की मदद ली जाती है।
अरूणाचल प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री मोसांग ने कहा कि प्रधानमंत्री जी गरीबो की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है समय पर भोजन के प्रबंध हो, इस कडी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना भोजन प्राप्ति के लिए वरदान साबित हो रही है खासकर ऐसे दूरस्थ परिवार जो कई किलोमीटर चलकर अनाज लेने आते है उन्हें इस अनाज की अति आवश्यकता है। लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार हुए लोगो को भरपेट भोजन कैसे मिले यह निःशुल्क व्यवस्था की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।
विदिशा सांसद श्री रमाकांत भार्गव ने कहा कि नागरिकों का जीवन बेहतर हो, इसके लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा संयुक्त समन्वय का लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है। निश्चित ही देश की यह अदभुत योजना है जिससे अन्न की आपूर्ति ऐसे घरो में सुगमता से हो रही है जिन्हे रोजगार ना मिलने पर भोजन के लिए भटकाव से बचाया गया है। आज पूरे मध्यप्रदेश में अन्नोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को विदिशा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने भी सम्बोधित किया।
लाइव उद्बोधन
जिले की सभी उचित मूल्य दुकानो पर आज अन्नोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उक्त कार्यक्रमो में शामिल नागरिको को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के उद्बोधन का लाइव प्रसारण देखने व सुनने के भी प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे।
जिला स्तरीय अन्नोत्सव कार्यक्रम विदिशा विकासखण्ड की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित इमलिया के प्रागंण में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम स्थल पर एलईडी पर भी प्रधानमंत्री जी का सम्बोधन व हितग्राहियों से संवाद तथा मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का अतिथियों सहित अन्य के द्वारा देखा व सुना गया है।
कार्यक्रम स्थल पर अरूणाचल प्रदेश के विधायक एवं स्टेट जनरल सेकेट्री भाजपा श्री चाउ जिगनु नामचूम तथा खाद्य विभाग के अतिरिक्त सचिव श्री लियान बोरंग के अलावा कलेक्टर डॉ पंकज जैन, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राकेश जादौन, भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश जैन, श्री अनिल सोनकर के अलावा विभिन्न विभागो के अधिकारी, हितग्राही, गणमान्य नागरिक मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीप्ति शुक्ला ने किया और आगंतुको के प्रति आभार जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने व्यक्त किया है।
 



 
 
 
 
0 Comments