तहसीलदार द्वारा प्रताड़ित होने बाले पटवारियों ने जारी की कलम बंद हड़ताल


राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि

ग्यारसपुर //
ग्यारसपुर पटवारी संघ द्वारा तहसील में पदस्थ तहसीलदार सुनील शर्मा द्वारा किये जा रहे मानसिक  प्रताड़ना से एवं समय पर वेतन ना देने के चलते पटवारियों ना जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर ग्यारसपुर तहसीलदार का स्थानांतरण करने की मांग कि साथ ही समस्त पटवारियों ने शनिवार से कलम बंद हड़ताल प्रारंभ कर दी और अपने बैग तहसील कार्यालय में जमा कर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी कर दी पटवारियों ने मांग की है कि जब तक तहसीलदार को ग्यारसपुर से नहीं हटाया जाएगा जब तक हड़ताल जारी रहेगी पटवारियों की हड़ताल पर जाने के कारण किसानों को काफी परेशानी होगी वर्तमान में फसल बीमा का काम चल रहा है जिसमें किसानों को सबसे ज्यादा पटवारियों की आवश्यकता होती है लेकिन पटवारियों की हड़ताल पर जाने के कारण किसानों के काम भी लेंगे पटवारी संघ के जिला  अध्यक्ष राजेन्द्र श्रीवास्तव,ग्यारसपुर तहसील अध्यक्ष जीवन लाल कुशवाह तहसील अध्यक्ष हेमराज राजपूत बासौदा तहसील अध्यक्ष दिनेश नरवरिया प्रांतीय सचिव अनिल शर्मा, प्रतिभा शर्मा रामचरण मीणा प्रवीण रघुवंशी शहबाज खान मेहताब गिरी सहित समस्त पटवारी मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments