!!.मतभेद और मनभेद के बीच फसी विंध्य की कांग्रेस.!!
पंकज पाराशर छतरपुर
भोपाल l बुंदेलखंड की सियासत का विंध्य अंचल में जलवा l कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा पटेरिया को विंध्य का प्रभारी बनाकर संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है l विंध्य में अपनी खोई हुई ताकत हो हासिल करने की कवायद कर रही कांग्रेस नेताओं के बीच तालमेल स्थापित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है l जिलों के प्रभारी नियुक्त कर प्रदेश संगठन ने जो प्रयास किए हैं, सार्थक परिणाम सामने आ सकते हैं l लेकिन बसों तक संगठन की उपेक्षा का असर विंध्य से स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है l नेताओं के बीच मतभेद कितने गहरे हो चुके हैं कि मनभेद का रूप ले चुके हैं l विंध्य की कांग्रेस शुरू से ही खेमे में बैठी है, भाजपा ने भी इतनी पेट बनल ली है कि उसका संगठन कांग्रेश की हर परिस्थितियों पर नजर रखता है l विंध्य अंचल का प्रभारी राकेश चतुर्वेदी को बनाए जाने पर असंतोष होने लगा l बुंदेलखंड में जनता के सुख दुख के साथी पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को विंध्य का प्रभारी बनाए जाने से असंतुष्ट समाप्त हुआ है l पूर्व मंत्री राजा पटेरिया विंध्य की सियासत को समझने वाले नेताओं में से हैं l शुरू से ही उन्होंने तालमेल बैठाने का प्रयास किया है, यही वजह है कि अब विंध्य सियासत में विरोध के स्वर नहीं सुना दे रहे हैं l कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री राजा पटेरिया की कार्यप्राणली से भली भांति वाकिफ हैं l
 


 
 
 
 
0 Comments