डॉ.दीवान स्वास्थ्य एवं अहिरवार जिला सहकारिता प्रकोष्ठ के बने प्रमुख


गंज बासौदा //
भारतीय मजदूर संघ के सहयोगी मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष परसराम दुबे ने प्रदेश महामंत्री की सहमति से विदिशा जिले में एक दर्जन विभागों में जिला प्रकोष्ठ प्रमुखों को मनोनीत किया है l जिनमें शिवराम शर्मा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग,एमके कबीरपंथी पशु चिकित्सा विभाग, राजेश चौबे जिला कोषालय, अंकित वधावन राजस्व विभाग, चंद्रशेखर शर्मा शिक्षा विभाग, योगेश सक्सैना लोक निर्माण विभाग, डा.प्रमोद दीवान स्वास्थ्य विभाग,संजय त्रिपाठी कृषि विभाग,कैलाश विश्वकर्मा आयुष विभाग,कमलेश अहिरवार सहकारिता विभाग,मोहनगिरी मत्स्य उद्योग विभाग,कृष्णकांत आचार्य नगरीय निकाय विभाग, श्रीमती प्रीति लोधी महिला एवं बाल विकास विभाग को जिला प्रकोष्ठ प्रमुख बनाया गया है l
नवनियुक्त सभी जिला प्रकोष्ठ प्रमुख अपने-अपने विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं एवं मांगों को राज्य कर्मचारी संघ के समक्ष रखेंगे ताकि संघ  कर्मचारियों की सूक्ष्मतम से मांगों की लड़ाई और भी बेहतर ढंग से  लड़ सके l

Post a Comment

0 Comments