राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि
पन्ना // जनपद पंचायत पवई अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत महोड़ के प्रधान (सरपंच) एवं ग्राम रोजगार सहायक की सेवा समाप्ति के आदेश तत्काल प्रभाव से लागू...
जिला पंचायत पन्ना के संविदा उपयंत्री मनरेगा अजय तिवारी, पवई जनपद के ग्राम पंचायत महोड़ के प्रधान (सरपंच) प्रीतम सिंह एवं रोजगार सहायक महोड़ जनपद पवई श्याम किशोर खम्परिया की तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्ति आदेश जारी...
प्रधानमंत्री आवास में 1 लाख 20 हजार रुपये जियोटेग कर फर्जी तरीके से हितग्राही को लाभ पहुँचाने संबंधी 1/2 % रिकवरी + संविदा सेवा समाप्ति कर पृथक करने का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया...
रोजगार गारंटी परिषद के पत्र क्रमांक 6434 दिनांक 21/1/21 के अधोहस्ताक्षर कर्ताओं को जिला पंचायत CEO ने प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से प्रथक कर सेवा समाप्ति आदेश जारी...
जिला पंचायत पन्ना के संविदा उपयंत्री मनरेगा अजय तिवारी को अपने पदीय दायित्वों का निर्वाहन न करने, पदीय दायित्वों का प्रति लापरवाही, स्वेच्छाधारिता और अनुशासनहीनता बरते जाने एवं शासन के आदेशों की अवहेलना किये जाने पर कलेक्टर पन्ना संजय कुमार मिश्रा ने संविदा सेवा शर्तों के प्रावधान अनुसार संविदा उपयंत्री मनरेगा अजय तिवारी की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती है...

0 Comments