राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि
भोपाल
मध्यप्रदेश के बड़े हिस्से में लगातार जारी बारिश और बाढ़ से हालात बेहद खराब हो गए हैं. बाढ़ प्रभावित शिवपुरी, श्योपुर, ग्वालियर ,दतिया, मुरैना जिलों में बाढ़ प्रभावित इलाकों में सेना बुलाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. कई इलाकों में सेना की तैनाती भी की गई है. इससे पहले शिवपुरी में वायुसेना के 3 हेलिकॉप्टर को रेस्क्यू के लिए लगाया गया है. अब तक 1000 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. सीएम शिवराज सिंह ने भी मंगलवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी को बाढ़ के हालात की जानकारी दी. प्रदेश में कई जगहों पर वाटरलेबल बढ़ने के बाद बांधों के गेट खोलने से सैकड़ों गांव टापू बन चुके हैं. वहीं चंबल और पार्वती , बेतवा नदिया खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं
ग्वालियर की भितरवार तहसील में सबसे बड़े कच्चे बांध हरसी डैम की टूटने की अफवाह फैलने से आसपास के गांवों में अफरातफरी की स्थिति बन गई. जिसके बाद हजारों की संख्या में ग्रामीण ऊंची पहाड़ी पर बने लखेश्वरी माता के मंदिर के पहाड़ पर चढ़ गए. बता दें कि जब यह अफवाह फैली उस समय लबालब भरे हरसी बांध के बेस्ट बीयर से पानी 9 फीट ऊंचाई पर बह रहा है. प्रशासन ने तत्काल स्थिति का जायजा लेकर लोगों को जानकारी दी कि बांध नहीं टूटा है यह केवल अफवाह थी. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर लोगों को जानकारी देते हुए उन्हें सुरक्षित रहने की सलाह दी💥✍



0 Comments